
share market
जबलपुर। शहर में दो विकास योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए नगर निगम शेयर मार्केट के माध्यम से १२५ करोड़ रुपए जुटाएगा। प्रदेश सरकार से सवा अरब के म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने की मंजूरी मिलने के बाद नगर निगम ने इसकी कवायद शुरू कर दी है। दो माह के भीतर इस प्रक्रिया को पूरी कर लेने की बात की जा रही है। म्युनिसिपल बॉन्ड से मिलने वाले सवा अरब रुपए से अमृत व प्रधानमंत्री आवास योजना के विकास कार्य कराने की रूपरेखा तैयार की गई है।
जनता के पैसे से विकास
नगर निगम अब तक बड़ी योजनाओं के लिए एडीबी से कर्ज लेने के साथ ही प्रदेश व केन्द्र सरकार पर निर्भर रहता था। अब शासन ने पब्लिक से पैसा लेकर विकास कराने की नीति पर काम करना शुरू कर दिया है। पब्लिक शेयर की तरह शेयर मार्केट के माध्यम से नगर निगम के म्युनिसिपल बॉन्ड लेगी। इसके बाद निगम निर्धारित समयावधि में ब्याज सहित बॉन्ड लेने वालों का पैसा लौटाएगा।
सेबी करेगी ऑडिट
म्युनिसिपल बॉन्ड के लिए नगर निगम का अलग खाता खोला जाएगा। इसी खाते में १२५ करोड़ रुपए की राशि आएगी। इस राशि को जिन विकास कार्य में खर्च कराया जाएगा, उसका ऑडिट सेबी करेगी।
नगर निगम 125 करोड़ के म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने की प्रक्रिया दो माह के भीतर कर लेगा। म्युनिसिपल बॉन्ड शेयर मार्केट के माध्यम से जारी किए जाएंगे।
- अजय शर्मा, प्रोजेक्ट इंजीनियर
बॉन्ड मैनेजर होगा नियुक्त
नगर निगम शेयर मार्केट में अपने सवा अरब के म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने के लिए बॉन्ड मैनेजर नियुक्त करेगा। बॉन्ड मैनेजर द्वारा म्युनिसिपल बॉन्ड शेयर मार्केट में निर्धारित प्रक्रिया अनुसार जारी कराने के साथ ही राशि को निगम के खाते में ट्रांसफर कराने का कार्य करेगा। बॉन्ड मैनेजर का निर्धारण म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने का फैसला करने वाली ६ सदस्यीय समिति द्वारा ही किया जाएगा।
ये होगी कवायद
स्टॉक एक्सचेंज के लिए बीएसई का हुआ निर्धारण
क्रेडिट रेटिंग के लिए केयर रेटिंग लिमिटेड का चयन
डिपोसिटरीस कार्य के लिए दो एजेंसी हुईं तय
पांच एजेंसियों से ट्रस्टी के लिए बुलाए गए कोटेशन
क्रेडिट रेटिंग आने के बाद होगी मर्चेन्ट बैंकर की नियुक्ति
इलाहाबाद बैंक में खुलेगा एस्को एकाउंट
Published on:
07 May 2018 09:22 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
