26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री राम मंदिर पूजन पर जबलपुर में उत्सव, देखें वीडियो

श्री राम मंदिर पूजन पर जबलपुर में उत्सव, देखें वीडियो  

less than 1 minute read
Google source verification
ram_mandir_facts_01.jpg

श्री राम मंदिर पूजन

जबलपुर। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम भारतभूमि के आराध्य देव हैं। वे जन जन के ह्रदय में बसते हैं। उनके मंदिर निर्माण की लड़ाई मुगल काल से चल रही है। ये राम की ही कृपा है कि सदियों बाद उनका घर बनने की शिला आज रखी गई है। ये हर्ष का विषय है हर उस भारतवासी के लिए जो श्रीराम का भक्त है। इसी कड़ी में ग्वारीघाट स्थित रामेश्वम महादेव मंदिर साकेत धाम में भगवान श्रीराम और महादेव का पूजन किया गया है। ये बात साकेत धाम के संस्थापक स्वामी गिरिशानंद सरस्वती महाराज ने कही।

रामेश्वरम महादेव मंदिर में श्रीराम का संतों ने किया पूजन, मंदिर बनने पर जताया हर्ष


साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी ने कहा कि राम मंदिर बनने का कार्यारंभ देखना हमारे लिए खुशकिस्मत होने के समान है। धर्म रक्षा के लिए सदियों की तपस्या का परिणाम है ये जो आज साकार हो गया है। अतिशीघ्र मंदिर बनकर तैयार हो, हर बाधा दूर रहे, देशवासियों का भला हो, इसी कामना के साथ नर्मदा तट पर रामेश्वरम महादेव का पूजन किया गया है।


साध्वी मैत्रेयी दीदी ने कहा कि राम मंदिर बनते हुए देखने वाली हमारी पीढ़ी सौभाग्यशाली है। इसके लिए दी गई हर आहुति इसकी नींव बनी है। ये दुनिया में देश की पहचान बनेगा। उद्योगपति कैलाश गुप्ता ने भी राम मंदिर बनने पर खुशी जताई। छोटी बच्चियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। इस मौके पर स्वामी रामभारती, अशोक रंगा, पूर्व एमआईसी सदस्य मनीष दुबे, महाआरती संयोजक ओंकार दुबे, दिलीप भैया, पंडित रोहित दुबे आदि मौजदू थे।