28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

shubh muhurat 2017 के सबसे श्रेष्ठ विवाह मुहूर्त इस दिन से हो रहे शुरू, ये है खासियत

15 दिसंबर से 14 जनवरी 2018 तक मलमास होने से ब्रेक रहेगा

2 min read
Google source verification
vivah badha ke upay

vivah badha ke upay

जबलपुर। नवंबर माह में शादियों के शुभ मुहूर्त एक बार फिर से शुरू हो रहे हैं। जिसके बाद हर तरफ शहनाइयों की गूंज होगी। कहीं दुल्हन आएगी तो कहीं बेटी विदा होगी। जबलपुर में शादियों को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। बाजारों में शादी की खरीदारी को लेकर भीड़ लग रही है। साड़ी की दुकानें हों या ज्वेलरी शॉप या फिर कपड़ों की दुकान है। सभी जगह शादी की खरीदारी जमकर हो रही है। ज्योतिष आचार्यों के अनुसार देव प्रबोधिनी एकादशी की बात से मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो चुकी है लेकिन विवाह मुहूर्त 19 नवंबर से शुरू हो रहे हैं। 15 दिसंबर से 14 जनवरी 2018 तक मलमास होने से ब्रेक रहेगा।
जबलपुर में एक और बात सामने आती है वह है बैंड और धमाल की। भाई की शादी हो या किसी दोस्त की। बैंड और धमाल सबसे ज्यादा मायने रखता है। 19 तारीख से लेकर 24 तारीख तक के बीच में होने वाले विवाह मुहूर्त को लेकर बैंड वालों की तीन से चार शिफ्ट की बुकिंग हो चुकी है। Dhamaal वालों की भी काफी डिमांड देखी जा रही है। आइये जानते हैं नवंबर माह शुरू होने वाले विवाह मुहूर्त

शादी के शुभ मुहूर्त...

इस साल नवंबर में 19, 22, 23, 24, 28, 29 और 30 नवंबर को विवाह के विशिष्ट मुहूर्त हैं। दिसंबर में 3, 4, 10, 11 और 12 दिसंबर को विवाह मुहूर्त बन रहे हैं।15 दिसंबर 2017 से 14 जनवरी 2018 तक मलमास रहेगा। मकर संक्रांति के बाद विवाह मुहूर्त शुरू होते हैं किंतु इस बार जनवरी में कोई मुहूर्त नहीं है।

ये भी पढ़ें -

shaadi vivah ke shubh muhurat इस दिन हो रहा गुरु का उदय, ये है शादी का श्रेष्ठ मुहूर्त

Indian Wedding Mehndi Songs मेहंदी की रात बनाएं यादगार, बजाएं ये bollywood songs- देखें बेस्ट सॉंग्स लिस्ट

Wedding Songs देखें best Ladies Sangeet songs list, लेडीज़ संगीत में ये गाने नहीं बजाये तो पछताओगे

Download Wedding Songs Free मुफ्त में डाउनलोड करें ये गाने, शादी में करें जमकर मस्ती - देखें ये हिट कलेक्शन

Bollywood Wedding Songs Hits Collection 2017 ये हैं DJ वाले बाबू के फेवरेट wedding songs, सुनते ही झूम उठेंगे आप