15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस देवता का का स्मरण कर खाएं दवा, प्राप्त करेंगे आरोग्यता, विशेष फलदायी है आज के दिन की गई पूजा

धनतेरस पर आज होगा भगवान कुबेर और धनवंतरि का पूजन

2 min read
Google source verification
dhanteras puja muhurat, diwali puja muhurat, real estate news in hindi

shubh muhurat for dhanteras pooja today

जबलपुर। दीपावली पर्व की आज से शुरुआत होने जा रही है। धनतेरस पर खूब खरीददारी होगी। लेकिन इसके साथ ही इस पर्व पर पूजा-अर्चना का सिलसिला भी शुरू हो रहा है। आमतौर पर आज के दिन लोग भगवान कुबेर और धनवंतरि की पूजा करते है। लेकिन क्या आप जानते है कि आज के दिन किए गए विशेष पूजन से आप आरोग्यता को प्राप्त करते है। जी हां, शास्त्रों के अनुसार भगवान धनवंतरि को चिकित्सा का प्रथम आचार्य माना जाता है। उन्होंने अश्विनी कुमार को चिकित्सा विज्ञान की शिक्षा दी थी। धनतेरस के दिन भगवान धनवंतरि का स्मरण कर औषधि लेने से आरोग्यता प्राप्त होती है।

दीपदान और बजरंग बलि का करें स्मरण
ज्योतिर्विद जनार्दन शुक्ला के अनुसार समुद्र मंथन के दौरान भगवान धनवंतरि अमृत कलश लेकर बाहर निकले थे। इसी दिन के साथ ही दीपोत्सव पर्व की शुरुआत होती है। आज से पांच दिन घरों में आस्था के दीपक जलेंगे। धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर भगवान कुबेर और भगवान धनवंतरि का पूजन होगा। लोग नई वस्तुएं खरीदेंगे। ज्योतिर्विद के अनुसार रूप चतुर्दशी पर सूर्योदय से पूर्व स्नान कर दीपदान और भगवान बजरंग बली का स्मरण करने से भी आरोग्यता प्राप्त होगी।
तुला संक्राति में दीपावली
ज्योतिर्विदों के अनुसार गुरुवार को हस्त नक्षत्र और सूर्य की तुला संक्राति में दीपावली मनाई जाएगी। संध्या बेला में लक्ष्मी पूजन, भगवान राम की पूजा अर्चना और देर रात तंत्र साधना होगी। गोवर्धन पूजा में गाय के गोबर से गोवर्धन बनाकर पूजन अर्चन किया जाएगा। भाई दूज के मौके भाई बहन के घर जाएंगे और बहनें तिलक लगाकर मंगल कामना करेंगी। यम द्वितीया पर शनिवार को कलम दवात का पूजन होगा।
यहां होगी कलम दवात की पूजा
कलम दवात का पूजन प्रेम मंदिर राइट टाउन में शाम 6 बजे कायस्थ समाज के लोग सामूहिक रूप से देव चित्रगुप्त एवं कलम दवात का पूजन अर्चन करेंगे। विश्व कायस्थ संगठन के शिव हरि श्रीवास्तव ने बताया कि इस मौके पर भजन, कीर्तन व आतिशबाजी होगी।
चिकित्सा शिविर
शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय व चिकित्सालय ग्वारीघाट में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस /धनवंतरि जयंती के मौके पर मंगलवार सुबह 9 बजे नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। आयुष विंग चिकित्सालय में सुबह 10 से 2 बजे तक आयुर्वेद के माध्यम से दर्द प्रबन्धन शिविर का आयोजन किया जाएगा।