25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्मार्ट बिजली APP, अब मोबाइल पर मिलेंगी बिजली की ये 9 सुविधाएं

स्मार्ट बिजली एप में उपभोक्ताओं को शिकायत दर्ज कराने, हेल्पलाइन नंबर पर सीधे कॉल करने की सुविधा दी गई है, उपभोक्ताओं को नए कनेक्शन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Lali Kosta

Jan 02, 2017

Smart electricity app, apps launched by Power Dist

Smart electricity app, apps launched by Power Distribution Company, electricity price, Increase electricity prices, electricity bills, electricity electricity company said Happy New Year 2017, Happy New Year 2017, Poorv Kshetra Vitaran, Madhya Prades

जबलपुर। बिजली उपभोक्ताओं को कृषि पम्प कनेक्शन समेत बिजली की नौ सुविधाएं एक टच पर मिलेंगी। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए स्मार्ट बिजली एप में उपभोक्ताओं को शिकायत दर्ज कराने, हेल्पलाइन नंबर पर सीधे कॉल करने की सुविधा दी गई है। उपभोक्ताओं को नए कनेक्शन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के एजीएम अजय शर्मा ने बताया कि उपभोक्ताओं को तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए चार सदस्यीय आईटी सेल गठित किया गया है। स्मार्ट बिजली एप की तीन सुविधाएं चालू कर दी गई हैं। गूगल या कंपनी की वेबसाइट से एप डाउनलोड किया जा सकता है।
ये सुविधाएं कर दीं गई हैं प्रारंभ

सीएम कृषि पंप कनेक्शन - एप में सीएम कृषि पम्प कनेक्शन की सुविधा चालू कर दी गई है। आवेदन में आवेदक का पूर्ण ब्योरा, सिंगल या थ्री फेज कनेक्शन का विकल्प, भार क्षमता, पटवारी हल्का नंबर, खेत का रकबा, खसरा नंबर, गांव का नाम, जिला, तहसील, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, बैंक खाता नंबर, बैंक नाम, सर्किल, डिवीजन, डीसी का विकल्प भरकर सबमिट करना होगा।
एलटी कनेक्शन - आवेदक का पूर्ण ब्योरा, लोड किलो वॉट में, कनेक्शन सिंगल या थ्री फेज, कनेक्शन अस्थाई या स्थाई, घर या प्लॉट नंबर, गांव या टाउन का नाम, जिला, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, बैंक का नाम, आईएफएससी कोड, बैंक एकाउंट नंबर, सर्किल, डिवीजन और डीसी का विकल्प भरकर सबमिट करना होगा।

ये भी पढ़ें

image