22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सौ रुपए की रसीद कटाने के दौरान पकड़ा गया तस्कर, 4.5 लाख की स्मैक जब्त

नोट निकालते समय स्मैक की पोटली भी निकल आई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया

1 minute read
Google source verification
smack smuggler arrested.jpg

smack smuggler arrested

जबलपुर. खमरिया बाजार चौराहे पर पुलिस के चैकिंग प्वाइंट पर एक युवक 45 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा गया। उसने मास्क नहीं लगाया था। पुलिस ने 100 रुपए का चालान काटा। नोट निकालते समय स्मैक की पोटली भी निकल आई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। खमरिया थाना प्रभारी निरूपा पांडे ने बताया कि चैकिंग के दौरान शुक्रवार रात नौ बजे के लगभग ओएफके फैक्ट्री की ओर से युवक बिना मास्क लगाए आता दिखा। पुलिस को देख वह घबराहट में आ गया। उसने 100 रुपए का नोट चालान की रसीद के लिए निकाला, तभी साथ में थैली भी आ गई। जल्दबाजी में वह थैली जेब में डालने लगा। चैकिंग की गई तो उसमें स्मैक मिली। पुलिस ने खटीक मोहल्ला बेलबाग निवासी आरोपी सुनील सोनकर को दबोच लिया। पुलिस के अनुसार जब्त स्मैक की कीमत 4.50 लाख रुपए है।

IMAGE CREDIT: patrika

उधर, नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार
बेलबाग पुलिस ने शुक्रवार रात मुखबिर की सूचना पर मरही माता मंदिर के पास दबिश देकर तुलसी मोहल्ला निवासी जयंत राम को गिरफ्तार किया। उसके पास से 26 इंजेक्शन और आठ सिरिंज बरामद हुई। 700 रुपए भी जब्त किए गए। वह युवकों को 100 से 150 रुपए में नशीला इंजेक्शन बेचता था। टीआई बेलबाग अरविंद चौबे ने बताया कि आरोपी ने से पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ मानव जीवन संकट में डालने के चलते धारा 328 भादवि और 6,5,9,10 ड्रग्स एवं कॉस्मेटिक एक्ट 1940 का प्रकरण दर्ज किया गया।