13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तो आपके पेट में दर्द क्यों!…….

पढ़ें लोकप्रिय कानाफूसी कॉलम.......

2 min read
Google source verification
So why your stomach ache .......

So why your stomach ache .......

सोशल मीडिया में इन दिनों पार्टी बदलने वाले एक नेताजी की पोस्ट चर्चा में हैं नेताजी समय-समय पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया में देते रहते हैं उन्होंने कुछ समय पहले पार्टी की कलह पर भी सोशल मीडिय़ा में भड़ास निकाली थी परंतु अब वे पूर्व मुख्यमंत्री को सलाह देकर चर्चा में हैं, दरअसल दूसरी पार्टी की गुटबाजी पर उन्होंने पूर्व सीएम को सलाह दे। उनकी पोस्ट के बाद पार्टी में कानाफूसी का दौर शुरू हो गया। पार्टी के ही विरोधी खेमे ने तो पोस्ट का स्क्रीन शॉट लेकर रख लिया ताकि समय आने पर इसका उपयोग करें। कुछ ने सवाल उठाए। नेताजी को घेरने की कोशिश की पर वे ठहरे राजनीति के मंजे हुए खिलाड़ी। उन्होंने सवाल पूछने वालों पर ही सवाल दाग दिया कि विचार मेने रखे। सलाह मैने दी आपके पेट में दर्द क्यों?
मलाईदार कुर्सी के लिए तकरार.......नब्ज टटोलने वाले महकमें में इन दिनों कुर्सी को लेकर खीचतान मची है। यहां संविदा और नियमित दो खेमों के बीच आपसी मनमुटाव है परंतु अब एक मेडम को कुर्सी पर बिठाने के लिए जोड़-तोड़ बड़े पैमाने पर की जा रही है। मिशन की यह कुर्सी है भी मलाईदार। अब यहां संघ से जुड़े एक साहब कुंडली मारकर बैठ गए हैं। उनका जैक इतना मजबूत है कि उन्हें हटाने पहले जो विरोधी थे वे अब आपस में एक हो गए हैं। मेडम राजधानी से पहुंच लगाकर कुर्सी हासिल करना चाह रही हैं, बहरहाल अब नतीजा जो भी हो पर इन दिनों महकमें में मलाई के साथ ही छाछ के लिए भी लड़ाई चल रही है जिसको जो मिल रहा है वह छोड़ नही चाह रहा है उधर मातहतों की इस इस लड़ाई में मुखिया मजे ले रहे हैं वे भी मुंहदेखी तारीफों के पुल बांध रहे हैं उधर उनका यह रोल देखकर अपने कहां शांत रहने वाले हैं वे तो यही बोल रहे हैं कि साहब डबल रोल करने वाला बाद में सिंगल रोल करने लायक भी नहीं रहता है समय है संभल जाईए।