26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Social Media Effect: वेडिंग में बन रही 360 रील्स, टीजर ट्रेंड में बदलाव

Social Media Effect: वेडिंग में बन रही 360 रील्स, टीजर ट्रेंड में बदलाव  

less than 1 minute read
Google source verification
Social Media

Social Media Effect

जबलपुर. सोशल मीडिया के जमाने में हर कोई वायरल होकर लाइमलाइट में रहना चाहता है। ऐसे में हर कोई न्यू इनोवेशन में जुटे हैं। यूं कहें कि सोशल मीडिया का इफेक्ट इन दिनों फैशन, फूड, टेक्नोलॉजी और न्यू ट्रेंड में नजर आ रहा है। सोशल मीडिया का दखल अब वेडिंग फंक्शन में भी तेजी से बढ़ा है। इसके चलते जहां वेडिंग कल्चर में सोशल मीडिया के रंग नजर आ रहे हैं, वहीं रील्स और वीडियोशूट का ट्रेंड भी चेंज हो रहा है। इसी तरह का चेंज वेडिंग फोटोग्राफी में भी छाया हुआ है। इसके चलते अब वेडिंग में वीडियोग्राफर से मीम्स और रील्स की डिमांड क्लाइंट कर रहे हैं।

पैकेज में कर रहे शामिल

वेडिंग फोटो और वीडियो ग्राफी के पैकेज में अब रील और मीम्स मेकिंग भी शामिल हो रही है। इसके लिए सिब्लिंग्स की अलग फोटो कैप्चर करके उनके मीम्स बनाए जाते हैं, वहीं ब्राइड एंड ग्रूम की वेडिंग फंक्शन वीडियोज को 360 फॉर्मेट में तैयार किया जाता है।

वेडिंग टीजर में हर कस्टम के क्लिप

सिटी फोटोग्राफर्स का कहना है कि सोशल मीडिया के वायरल होने के लिए अब लोग वेडिंग कल्चर की फोटोग्राफी में भी कई बदलाव चाहते हैं। शादी फंक्शन में पहले जो वेडिंग टीजर ऑन स्क्रीन हुआ करते थे, उनकी टाइम लिमिट 5 से 7 मिनट हुआ करती थी, लेकिन अब इसे 60 सैकंड के रील फॉर्मेट में तैयार किया जाता है।