16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश के इस शहर में अब सोलर ऊर्जा से रोशन होंगे घर, बिजली कंपनी करेगी मदद

40 फीसदी तक मिलेगी सब्सिडी, बिजली कंपनी ने शुरू की तैयारी

less than 1 minute read
Google source verification
solar energy

solar energy i

जबलपुर। अब घरेलू उपभोक्ताओं के घर भी सोलर बिजली से रोशन हो सकेंगे। बिजली उपभोक्ता खुद की बिजली जनरेट कर सकेंगे। उपयोग के बाद यदि बिजली बच जाती है तो इसे बिजली कंपनी को बेंच सकेंगे। सोलर ऊर्जा के लिए घरेलू उपभोक्ताओं को सब्सिडी भी मिलेगी। इससे एक तरफ बिजली की बढ़ती कीमतों से जहां उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, वहीं सोलर ऊर्जा को बढ़ावा मिल सकेगा। बिजली कंपनी सोलर ऊर्जा के लिए तैयारी शुरू करने जा रही है। यह सुविधा केवल घरेलू उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराई जाएगी।

40 फीसदी तक छूट
सोलर एनर्जी के लिए उपभोक्ता को 40 फीसदी तक सब्सिडी प्रदान की जाएगी। एक किलोवॉट से लेकर 10 किलोवॉट तक में इसका लाभ मिलेगा। सामान्य घरों में 2 किलोवॉट से लेकर 3 किलोवॉट की बिजली उपयोग होती है। दो किलोवॉट के लिए 22 हजार 200 रुपए प्रति किलोवॉट जबकि 3 किलोवॉट के लिए 37 हजार रुपए प्रति किलोवॉट शुल्क तय किया गया है। चार किलोवॉट में 39 हजार 800 प्रति किलोवॉट देय होगी। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंर्तगत सर्किल में करीब 2.80 लाख बिजली उपभोक्ता हैं। इसमें करीब 150 से 200 उपभोक्ताओं द्वारा ही सोलर उर्जा सिस्टम लगाया गया है। जिसमें अधिकांश उद्योग धंधा, व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। सामान्य घरों द्वारा इनकी संख्या एक तरह से नगण्य है। इसे देखते हुए ऐसे उपभोक्ताओं को सब्सिडी देने के साथ ही पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी मदद करने जा रही है।


यह है स्थिति
1 से 10 किलोवॉट बिजली उत्पादन
100 वर्गफीट न्यूनतम जगह
40 फीसदी तक सब्सिडी
44 हजार न्यूनतम खर्च
2.80 लाख उपभोक्ता


घरेलू बिजली उपभोक्ता सोलर उर्जा के माध्यम से खुद की बिजली तैयार कर सकते हैं। इसके लिए सब्सिडी की भी राहत उन्हें मिलेगी। इससे बिजली के बिलों में भी काफी कमी आएगी। इसके लिए बिजली कंपनी भी मदद करेगी।
सुनील त्रिवेदी, अधीक्षण यंत्री शहर वृत्त