17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धड़ाधड़ दौड़ रही सोमनाथ एक्सप्रेस में उठा धुआं, मचा हडक़ंप

धड़ाधड़ दौड़ रही सोमनाथ एक्सप्रेस में उठा धुआं, मचा हडक़ंप  

less than 1 minute read
Google source verification
somnath express burning train in madhya pradesh

somnath express burning train in madhya pradesh

कटनी। निवार से माधवनगर स्टेशन के बीच सोमनाथ एक्सप्रेस में उस समय यात्रियों के बीच हडक़ंप की स्थिति निर्मित हो गई, जब ट्रेन से अचानक धुआं उठने लगा। तत्काल फायर स्प्रे से आग पर काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार जबलपुर से सोमनाथ जा रही ट्रेन क्रमांक 11466 जबलपुर-सोमनाथ राजकोट एक्सप्रेस के इंजन से लगी दूसरी बोगी में रोलन भील जाम हो जाने से अचानक धुआं उठा।

news facts-

निवार और माधवनगर स्टेशन के बीच की घटना
सोमनाथ एक्सप्रेस से उठा धुआं, यात्रियों में हडक़ंप
कुछ जलने की बदबू आने पर यात्रियों में हडक़ंप का माहौल बन गया। तेजी से उठते धुंए के कारण लोगों ने चेन पुलिंग करने का भी प्रयास किया। ट्रेन कटनी साउथ के पहले ऑर्डिनेंस आउटर पर आकर खड़ी हो गई। रेल अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार राजकोट एक्सप्रेस के दूसरी बोगी में हॉर्स पाइप अलग होने के कारण विश जाम हो गए थे।
निवार और माधव नगर स्टेशन के बीच में पडऩे वाले रेल गेट के गेटमैन द्वारा धुआं उठता देख वॉकी टॉकी पर कटनी साउथ स्टेशन को मैसेज किया गया। ट्रेन जैसे ही ऑर्डिनेंस आउटर पर आकर रुकी स्टॉफ ने ट्रेन में ट्रेन के एलएचबी कोचों में मौजूद फॉरेस्टिंग यूजर लेकर तुरंत उठते धुएं वाले स्थान पर स्प्रे किया और यात्रियों को समझाइश दी। इस दौरान ट्रेन लगभग 20 मिनट आउटर पर खड़ी रही।

इधर गोटेगांव में मालगाड़ी के दो डिब्बों में लगी आग
इटारसी से जबलपुर जा रही कोयला से भरी मालगाडी के दो डिब्बों मे सोमवार को रात आठ बजे अचानक तेज धुंआ उठने से टे्रन को श्रीधाम स्टेशन के मेन डाऊन लाईन पर रोक दिया गया। नगरपालिका के दमकल विभाग को जानकारी दी गई। इलेक्ट्रिक लाइन बंद होने का इंतजार करने के कारण आग पर काबू पाने में समया लगा।