27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

son cut the Mother liver मां का कलेजा काटा, फिर किया ये, जानें रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात का सच

जांच में खुलासा : रुपयों को लेकर हुआ था विवाद, आरोपित गिरफ्तार, बेटे ने मां की हत्या कर जंगल में फेंकी थी लाश

2 min read
Google source verification
murder

son cut the Mother liver, horrible murder story read must, Son, mother, murder, child muredr, death

जबलपुर। चंद रुपयों के लालच में बेटे ने ही जंगल में मां की हत्या की थी। किसी को संदेह न हो, इसलिए वह लाश को मौके पर छोड़कर भाग गया था। जांच के बाद गुरुवार रात पुलिस ने आरोपित बेटे पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया। देर रात उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर वारदात में उपयोग की गई लाठी बरामद करने का प्रयास कर रही है।

pitru paksha 2017 इस पक्षी में बस्ती हैं पितरों की आत्माएं, पी थीं अमृत की बूंदें

ये है मामला
पुलिस को बुधवार को तेवर स्थित त्रिपुर सुंदरी मंदिर के पीछे के जंगल में एक महिला का शव मिला था। शव डिकम्पोज हो चुका था। पुलिस ने गुरुवार को शव का पीएम कराया। महिला की पहचान ग्राम कूडन निवासी बिसरती बाई पटेल के रूप में हुई। पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि शव मिलने के पांच से सात दिन पहले महिला के सिर पर वार कर हत्या की गई थी। मामले की जांच एएसआई रमाकांत पांडे को सौंपी गई। पुलिस को जांच के दौरान मृतका का बेटा मोहन पटेल घर पर मिला। उससे पूछा गया कि मां के लापता होने की जानकारी उसने थाने में क्यों नहीं दी, लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। पुलिस ने बिसरती बाई की बेटी को बुलाया, तब मामले का खुलासा हुआ।

पिता का पैसा भी किया हजम
जांच में पता चला कि बिसरती का पति रामलाल जिलेटिन फैक्ट्री में काम करता था। लगभग दो साल पूर्व उसकी मौत हो गई। रामलाल की मौत के बाद बिसरती बाई को लगभग सवा लाख रुपए मिले थे। यह रकम मोहन ने ले ली। शराब पीने के आदी मोहन ने पूरी रकम शराब और अय्याशी में खर्च कर दिया। बिसरती के विरोध करने पर मोहन उससे विवाद करता था।

hindi news मोदी सरकार ढोंगी बाबाओं की शरण में,कांग्रेस का बड़ा नेता बोला - देखें जबलपुर न्यूज बुलेटिन

रुपयों को लेकर हुआ था विवाद
जांच में पुलिस को पता चला कि हाल ही में शासन द्वारा बिसरती बाई को ४० हजार रुपए दिए गए थे। इसमें से उसने २० हजार रुपए अपनी बेटी व दामाद को दे दिए थे। यह बात बेटे मोहन को रास नहीं आई। वह मां से विवाद करने लगा। घटना दिनांक को भी मोहन ने मां से विवाद किया था। विवाद बढऩे पर उसने मां बिसरती बाई के सिर पर लाठी से वार किया। वह जान बचाकर जंगल की ओर भागी, तो मोहन भी वहां पहुंच गया। जंगल में ही उसके सिर पर लाठी से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। किसी को उस पर संदेह न हो, इसलिए वह शव को छोड़कर घर आ गया।

ये भी पढ़ें

image