कानपुर के पास भीषण हादसे के बाद जबलपुर डिवीजन के पूरे अमले को अलर्ट कर दिया गया है। रेल ट्रैक की गहन निगरानी की जा रही है। जनता एक्सप्रेस में चिंगारी निकलने से रेलवे में हड़कम्प मच गया। ट्रेन के 4.45 बजे जबलपुर पहुंचने पर गहन जांच की गई। प्लेटफॉर्म पर प्रवेश के पहले इसे कछुआ चाल से चलाते हुए एक-एक चक्के पर नजर दौड़ाई गई। सीएनडब्ल्यू स्टाफ ने चौथे डिब्बे के उस चक्के की भी जांच की, जिसका ब्रेक जाम हो गया था।