21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PK-D – मूक-बधिर कलाकारों मिलकर बनाई स्पेशल मूवी

स्पेशल मूवी में दिखेंगे शहर के अंकित , कास्ट एंड क्रू का हर व्यक्ति स्पेशल 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Lali Kosta

Apr 09, 2016

special movie, PK-D, deaf and dumb

special movie, PK-D, deaf and dumb

जबलपुर। अभी तक मूक बधिर लोगों को फिल्में केवल देखने मिला करती थीं, वे संवाद न सुन सकते हैं और उन फिल्म के पात्रों के द्वारा अभिनय को समझ सकते हैं। लेकिन अब बहुत जल्द उनके लिए एक स्पेशल मूवी आने वाली है, जिसे वे केवल देख ही नहीं सकेंगे, बल्कि उसकी भाषा को समझ भी सकेंगे।

साइन लैंग्वेज में बनी है मूवी
मूक बधिर लोगों की दुनिया केवल उनकी अपनी भाषा यानि साइन लैंग्वेज होती है। सोचिए अगर कोई एेसी फिल्म बने जिसमें सारे लोग प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, आर्टिस्ट, स्पॉट बॉय सब डेफ ही हों, तो वह फिल्म कैसी होगी। एेसी फिल्म बनी है और जल्द ही आपको देखने भी मिलेगी। जिसमें शहर के डेफ आर्टिस्ट अंकित सेन भी शामिल है। महाकोशल बधिर संघ की5वीं वर्षगांठ पर यह फिल्म प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म का विशेष प्रसारण मानस भवन में 10 अप्रैल को दोपहर 1:30 बजे किया जाएगा। फिल्म में मूक बधिरों की भाषा इंडियन साइन लैंग्वेज को प्रमोट करने का प्रयास किया गया है।

special movie #PK-D

हैदराबाद में बनी है फिल्म
बधिर, सुनने और बोल सकने वाले लोगों के बीच किस तरह महसूस करते हैं। वे क्या सोचते हैं, सांकेतिक भाषा की जगह महंगे उपकरणों की उपयोगिता उन्हें किस तरह परेशान करती हैं। इन्हीं सारे मुद्दों पर आधारित है फिल्म पीके-डी। ये फिल्म हैदराबाद की डेफ एेनएेबल्ड फाउंडेशन ने तैयार की है। यह पीके फिल्म की तरह ही है जिसमें डी का मतलब डेफ से है।

ये भी पढ़ें

image