22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्पेशल ट्रेनों ने बढ़ाया वैष्णो देवी की यात्रा के प्रति आकर्षण

जबलपुर।शहर के धर्मपरायण श्रद्धालुओं को इन दिनों जम्मू कश्मीर में स्थित वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा खूब भा रही हैं। शहर से वैष्णो देवी के लिए ले जाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों के जरिये बड़ी संख्या में लोग माता के दर्शन करने के लिए जा रहे हैं। इसके अलावा जत्थों के रूप में भी बड़ी संख्या में लोग जत्थे वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा करने के लिए जा रहे हैं। बीते पांच वर्षों से जबलपुर से वैष्णो देवी के लिए चल रही ट्रेन ने भी इस ओर लोगों का रुझान बढ़ाया है।

3 min read
Google source verification
वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा

वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा

हर साल जा रहीं स्पेशल ट्रेनें, हजारों की संख्या में लोग करते हैं यात्रा, जत्थों में भी जाते हैं लोग

जबलपुर।
शहर के धर्मपरायण श्रद्धालुओं को इन दिनों जम्मू कश्मीर में स्थित वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा खूब भा रही हैं। शहर से वैष्णो देवी के लिए ले जाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों के जरिये बड़ी संख्या में लोग माता के दर्शन करने के लिए जा रहे हैं। इसके अलावा जत्थों के रूप में भी बड़ी संख्या में लोग जत्थे वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा करने के लिए जा रहे हैं। बीते पांच वर्षों से जबलपुर से वैष्णो देवी के लिए चल रही ट्रेन ने भी इस ओर लोगों का रुझान बढ़ाया है। स्पेशल ट्रेनों व जत्थों में होने वाली वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा में सुरक्षा, सहयोग , आध्यात्मिक माहौल और कम खर्च लोगों को आकर्षित कर रही है। बुजुर्गों का मानना है कि अब वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा आसान और निर्बाध हो गई है।
स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग -
संयोजक समितियां यात्रियों की पर्याप्त संख्या होने पर वैष्णो देवी के लिए स्पेशल ट्रेन की बुकिंग करती हैं। टिकिट और यात्रा में लगने वाले दिनों के हिसाब से हर तीर्थयात्री के लिए एक निश्चित रकम निर्धारित की जाती है।ये यात्रा के साथ यात्रियों के विभिन्न स्थानों पर ठहरने की व्यवस्था भी करते हैं। एक ट्रेन में 1500 से 2000 यात्री तक जाते हैं।

खर्च में बचत-
वैष्णो देवी के लिए जाने वाली स्पेशल ट्रेनें आर्थिक रूप से लोगों को खासी पसन्द आ रही हैं। इनमे व्यक्तिगत तीर्थयात्रा की तुलना में काफी कम खर्च आता है। गुलौआ चौक निवासी बुजुर्ग रज्जन सिंह ठाकुर कहते हैं कि स्पेशल ट्रेनों से वैष्णो देवी की तीर्थ यात्रा उनके बजट में है। वे कुछ वर्षों पूर्व वैष्णो देवी के दर्शन करने गए थे। तब किराए व व्यवस्था में उनका 15 हजार रु खर्च हुआ था। जबकि गत वर्ष वे स्पेशल ट्रेन के जरिए वैष्णो देवी की यात्रा में गए तो उन्हें बहुत कम खर्च आया। इसी तरह गढ़ा के राजाराम सनोडिया का कहना है वैष्णो देवी की यात्रा के लिये उन्हें अब पैसे जोड़ने की जरूरत नहीं है ।

समिति सदस्य करते हैं सेवा-
वैष्णो देवी की स्पेशल ट्रेन से यात्रा का सबसे बड़ा फायदा यह है कि समिति के सदस्य तीर्थयात्रियों को पूरे रास्ते कोई तकलीफ नहीं महसूस होने देते। समय समय पर ट्रेन में ही नाश्ते, भोजन, चाय, पानी दिया जाता है। यात्रियों के साथ जाने वाले भजन गायक पूरे रास्ते भर देवी गीतों से माहौल को धर्ममय बनाए रखते हैं।कटरा स्टेशन से यात्रियों को विश्राम स्थल व वैष्णो देवी के मन्दिर तक पहुंचाने और वापस लाने की व्यवस्था भी यात्रा के खर्च में शामिल होती है। इसके लिए ऑटो, बसों व पालकियों की व्यवस्था की जाती है।
कम समय में यात्रा-
रास्ते के हर स्टॉप पर एक निश्चित समय लगता है। इसलिए स्पेशल ट्रेन की यात्रा कम समय मे पूरी हो जाती है। स्नेहनगर के किशोर गुप्ता कहते हैं कि व्यक्तिगत रूप से यात्रा में टिकिट, रिजर्वेशन, ट्रेनों की लेटलतीफी आदि दिक्कतों का चलते काफी वक्त बर्बाद होता है। स्पेशल ट्रेनों के जरिये वैष्णो देवी की यात्रा में इसलिए समय कम लगता है।
परेशानी नहीं होती-
स्पेशल ट्रेन के जरिये वैष्णो देवी की यात्राओं के प्रति बढ़ते रुझान की एक बड़ी वजह इसमें परेशानियों का न होना है। ट्रेन या बस पकड़ने के लिए इंतजार, लगेज ढोना, यात्रा के दौरान ठहरने, विश्राम, भोजन की दिक्कत जैसी कई परेशानियों से सामूहिक तीर्थयात्रा में निजात मिल जाती है। बलदेवबाग के नीरज वैष्णव कहते हैं कि पहले वे तीर्थयात्रा के लिए जल्दी तैयार नही होते थे। लेकिन अब वे साल में एक बार स्पेशल ट्रेन के जरिये वैष्णो देवी की यात्रा में निकल जाते हैं।स्पेशल ट्रेन से वैष्णो देवी की यात्रा उन लोगों को अधिक भा रही है, जो अकेले दर्शन करना चाहते हैं। इन ट्रेनों में यात्री भजन, कीर्तन व प्रभु स्मरण करते हुए जाते हैं। सहयात्रियों से संवाद और यात्रा में सहयोग भी मिलता है। इस वजह से उन्हें एकाकीपन का अनुभव नहीं होता।
20 साल से जारी है -
माता वैष्णो देवी यात्रा सेवा समिति करीब 20 वर्ष से वैष्णो देवी यात्रा के लिए ट्रेन ले जाती है।श्री वैष्णों देवी यात्रा समिति मदनमहल भी 12 वर्ष से यह कार्य कर रही है। माता वैष्णो देवी यात्रा सेवा समिति के सांवलदास खत्री, शंकरलाल खत्री, शमनदास आसवानी व सोनू बचवानी ने बताया कि कोरोनाकाल में दो वर्ष यात्राएं नहीं हुईं। बीते वर्ष 19 अगस्त को 2000 यात्री गए थे। श्री वैष्णों देवी यात्रा समिति मदनमहल के संयोजक महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने बताया कि 21 दिसम्बर 2022 को गई स्पेशल ट्रेन में 1600 यात्री वैष्णो देवी दर्शन को गए थे।
ये समितियां ले जाती हैं स्पेशल ट्रेनें-
- श्री वैष्णों देवी यात्रा समिति मदनमहल
-माता वैष्णो देवी यात्रा सेवा समिति
-मां वैष्णों उत्सव समिति