
Madan Mahal
जबलपुर. मदन महल स्टेशन पर सिंगल स्टॉपेज वाली ट्रेनों को दोनों दिशाओं में रोकने की तैयारी की जा रही है। इससे शहर की बड़ी आबादी को राहत मिल सकेगी। महानगरी एक्सप्रेस और सोमनाथ एक्सप्रेस से इसकी शुरुआत की जाएगी। रेल मंडल ने इन ट्रेनों को रोकने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा था। इस पर बोर्ड ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है। अधिकृत घोषणा के बाद यह सुविधा मिलने लगेगी। अब तक इन दोनों ट्रेनों का स्टॉपेज केवल एक ही दिशा में होने के कारण रोजाना सैकडों यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पडृ़ता है। भ्रम की स्थिति भी बनी रहती है।
पूरी ट्रेन हो जाती है खाली
जानकारों के अनुसार ट्रेनों के एक दिशा में स्टापेज होने और दूसरी दिशा में न होने से हमेशा यात्रियो के बीच कन्फयूजन की स्थिति बनी रहती है। दोनों ही ट्रेनों में 60 फीसदी आक्यूपेंसी मदनमहल में उतरने वाले यात्रियों की होती है। डाउन से आने वाली जब यह ट्रेनें मदनमहल स्टेशन आती हैं तो अधिकांश डिब्बे खाली जाते हैं। इससे यात्रियों के समय और सुविधा दोनों में सुधार होगा। परिवहन साधनों की तलाश में परेशान भी नहीं होना पड़ेगा।
जाते समय नहीं रुकतीं
जबलपुर से चलने वाली महानगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस और सोमनाथ एक्सप्रेस आते समय तो मदनमहल रुकती हैं लेकिन जबलपुर स्टेशन से शुरू होने के बाद यह मदनमहल नहीं रुकती। ऐसे में गढ़ा, विजयनगर सहित अन्य शहरी क्षेत्र के लोगों को गाड़ी पकडऩे के लिए मुख्य रेलवे स्टेशन जाना पड़ता है। उल्लेखनीय है कि महानगरी सप्ताह के 7 दिन संचालित होती है जबकि सोमनाथ एक्सप्रेस सप्ताह के 5 दिन चलती है। दोनों ट्रेनों में प्रतिदिन हजारों यात्री सफर करते हैं। इस निर्णय से रेलवे स्टेशन पर भीड़-भाड़ भी कम होगी।
दोनो ही ट्रेनों से शहर की आधी आबादी गढ़ा से कनेक्ट है। इन ट्रेनों को अप दिशा में भी रोकने का प्रस्ताव बोर्ड को भेजा गया है। जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा।
डॉ.मधुर वर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्यक प्रबंधक रेलवे
Updated on:
25 Jun 2024 12:36 pm
Published on:
25 Jun 2024 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
