काउंसिल के कार्यकारी सचिव मुकेश मिश्रा ने बताया कि वकीलों को अपने रजिस्ट्रेशन के नवीनीकरण के लिए अब काउंसिल के कार्यालय आना जरूरी नहीं है। उन्होंने बताया कि इसके लिए राज्य भर में एमपीऑनलाइन के सेंटरों को अधिकृत किया गया है। जहां से वकील अपने स्थानीय स्तर पर ही यह आवेदन दे सकते हैं। इसके लिए 150 रुपए शुल्क रखा गया है, जिसमें 50 रुपए ऑनलाइन शुल्क शामिल है। इस अवसर पर काउंसिल के अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी, सदस्य शिवेंद्र उपाध्याय, भूपनारायण सिंह, आरके सिंह सैनी मौजूद थे।