
जबलपुर. मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में रिश्तों को कलंकित करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां हवस के दरिंदे पिता ने मासूम बच्चों को भी नहीं छोड़ा और उन्हें भी अपनी हवस का शिकार बना डाला। हैवान पिता 8 साल की बेटी और 10 साल के बेटे के साथ भी दरिंदगी करता था। काली करतूत का खुलासा होने के बाद आरोपी पिता फरार हो गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
हवस के दरिंदे ने बच्चों को भी नहीं छोड़ा
मामला शहर के तिलवारा थाना इलाके का है जहां रहने वाली एक महिला ने अपने पति के खिलाफ बच्चों से रेप करने की शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने बताया कि उसने दूसरी शादी की है और उसके पहले पति से दो बच्चे हैं जिनमें 10 साल का बेटा व 8 साल की बेटी है। दोनों बच्चे भी उसके साथ दूसरे पति के साथ रहते हैं। लेकिन हवस की आग में अंधे पति ने उन्हें नहीं बख्शा और अपनी हवस का शिकार बना डाला।
बेटे के साथ किया कुकर्म
महिला ने बताया कि 8 साल की बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाया और 10 साल के बेटे के साथ भी अप्राकृतिक कृत्य किया। शौतेले पिता की हैवानियत से तंग आ चुके बच्चों ने जब हिम्मत जुटाकर मां को पिता की काली करतूत बताई तो मां के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। वो तुरंत बच्चों को लेकर पुलिस थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है फिलहाल आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। साथ ही बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
देखें वीडियो- सिरफिरे आशिक ने वीडियो बनाकर टीआई की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी
Published on:
04 Apr 2023 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
