6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेलखेड़ा स्टेशन पर विंध्यांचल- गरीबरथ का शुरू हुआ स्टॉपेज

रेल प्रशासन के अधिकारियों ने दिखाई हरीझंडी, एक नियमित तो दूसरी सप्ताह में तीन दिन, रात में रेल अधिकारी और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में दिखाई गई हरीझंडी

less than 1 minute read
Google source verification
train_green.jpg

जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल के बेलखेड़ा रेलवे स्टेशन पर विंध्याचल एक्सप्रेस ट्रेन और गरीब रथ का ठहराव रेल प्रशासन द्वारा शुरु कर दिया गया है। इन ट्रेनों का नियमित रूप से स्टापेज मिलने से स्थानीय जनता को भी फायदा होगा। रेल प्रशासन द्वारा जनता की मांग पर रेलवे बोर्ड को स्टॉपेज के लिए प्रस्ताव भेजा गया था जिसे मंजूरी प्रदान की गई। विंध्याचल एक्सप्रेस जहां नियमित रुप से स्टेशन पर रुकेगी तो वहीं गरीब रथ ट्रेन का सप्ताह में तीन दिन स्थानीय निवासियों को लाभ मिलेगा। विंध्याचल एक्सप्रेस जबलपुर से इटरसी होकर सुबह 8.16 बजे बेलखेड़ा स्टेशन पहुंचेगी तो वहीं इटारसी से जबलपुर शाम को 6.58 बजे आएगी। इसी तरह गरीबरथ ट्रेन का सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को लाभ मिलेगा। बेलखेड़ा स्टेशन पर जबलपुर से इटारसी होकर रात 8.25 बजे पहुंचेगी तो वहीं सुबह 4.04 बजे स्टेशन आएगी। रेल प्रशासन के अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपिस्थति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

स्थानीय जनता की मांग पूरी

इस अवसर पर सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि बेलखेड़ा स्टेशन पर मकर संक्रांति की पूर्व संध्या में इस ट्रेन का स्टॉपेज दिए जाने से स्थानीय जनता की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। इससे अब आसपास की जनता को यात्रा के लिए मुख्य स्टेशन तक आना जाना नहीं पड़ेेगा। साथ ही क्षेत्र को भी इसका फायदा मिलेगा। इस दौरान स्थानीय लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक महेन्द्र नागेश, रेलवे के डीसीएम नितेश सोने, महेंद्र नागेश, एसीएम गुन्नार सिंह, स्टेशन प्रबंधक प्रमोद कुमार स्वामी सहित अन्य रेल अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।