ये जो देश है तेरा.. स्वदेश हे तेरा.. तुझे है पुकारा... ये बंधन है जो कभी टूट नहीं सकता..., मिट्टी की है जो खुशबू... तू कैसे भुलाएगा, तू चाहे कहीं जाए, तू लौट के आएंगा..। स्वदेश संदेश के साथ उन्होंने कहां, चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना... कभी अलविदा न कहना... रोते हंसते बस यूं ही तुम गुनगुनाते रहना.. कभी अलविदा न कहना....। इस सुमधुर गीत को सुनकर आपका मन भी मुग्ध हो जाएगा। रियल लाइफ के पा 8 जुलाई को अपने बर्थ-डे पर पत्रिका कार्यालय पहुंचे और देश के नाम अनूठा संदेश दिया। एक ऐसा संदेश जिसे सुनकर आपका मन देशप्रेम से भर उठेगा। श्रेयश संगीत के प्रेमी हैं तो उन्होंने इसी अंदाज में देश प्रेम की अलख जगाई।