
जबलपुर, मैं यमराज हूं....यदि हेलमेट लगाकर दुपहिया नहीं चलाओगे, तो कभी भी आपसे मुलाकात करने आ सकता हूं। यमराज की वेशभूषा में यह बात मंगलवार को एक कलाकार ने भेड़ाघाट के धुआंधार के पास कही। वह ट्रैफिक पुलिस के अ धिकारियों और जवानों के साथ लोगों को ट्रैफिक नियमों के पालन करने और हेलमेट लगाकर दुपहिया वाहन चलाने के लिए जागरूक कर रहा था।
मालवीय चौक यातायात थाने के प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा जागरूकता अ भियान चलाया जा रहा है। इसके तहत भेड़ाघाट और ग्वारीघााट में नुक्कड नाटकों का आयेजन किया गया। इतना ही नहीं इस दौरान स्वयं सेवी संगठन के माध्यम से लोगों को यह भी जानकारी दी गई कि यदि कोई हादसे क शिकार हो जाए, तो उसकी मदद कैसे की जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि यह आयोजन लगातार जारी रहेगा।
दो बदमाशों पर एनएसए
जबलपुर, जेल में बंद दो बदमाशों के खिलाफ गोहलपुर पुलिस ने एनएसए की कार्रवाई की। बुधवार को दोनों को वारंट तामील कराया जाएगा। गोहलपुर पुलिस ने बताया कि चंडालभाटा निवासी आकाश चौधरी उर्फ अक्कू के खिलाफ हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, मारपीट एवं तोड़फोड के 14 और शांति नगर गली नम्बर चार निवासी सागर चौधरी पर लूट, आर्म्स एक्ट, चोरी, नकबजनी, एवं आबकारी एक्ट के 13 अपरा धिक प्रकरण दर्ज है। दोनों को कुछ समय पूर्व पुलिस ने लूट के मामले में गिरफ्तार किया था। दोनों वर्तमान में जेल में है। इस दौरान पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनएसए का प्रस्ताव बनाकर जिला दण्डा धिकारी के पास भेजा, जहां से मंगलवार को दोनों का वारंट जारी किया गया।
Published on:
14 Feb 2023 09:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
