15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश थमते ही तेज धूप, उमस ने किया बेहाल

जबलपुर में बारिश थमने के बाद बदला मौसम

less than 1 minute read
Google source verification
 Strong sunshine as soon as the rain stopped

Strong sunshine as soon as the rain stopped

जबलपुर
अगस्त के आखिरी पखवाड़े में काले बादलों की मेहरबानी से सावन-आषाढ़ के सूखे की भरपाई भले हो गई लेकिन पारा अभी भी उछाल मार रहा है। अच्छी बारिश के बावजूद शहर अभी तर नहीं हुआ है। आसमान साफ होते ही पारा चढ़ गया। बारिश थमते ही उमस बढ़ गई। काले बादलों के गायब होते ही दो दिन में तापमान छह डिग्री तक बढ़ गया। इससे सोमवार को सुबह से उमस के साथ हल्की गर्मी महसूस हुई। दोपहर तेज धूप चुभी। चिपचिपी गर्मी बनी रही। उमस बढऩे से स्थानीय बादल सक्रिय हुए। दोपहर बाद आसमान में काले बादलों ने अंगड़ाई ली। बादलों के उमडऩे से बारिश की उम्मीद बनी। लेकिन कहीं-कहीं कुछ मिनटों की बूंदाबांदी के बाद ही बारिश वाले बादलों की खेप लौट आई। शाम को हवा में नमी आई। दिन की चुभने वाली धूप और उमस से हवा के झौंके ने कुछ राहत दी।

अधारताल स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस था। दो दिन में तापमान में छह डिग्री का उछाल आया है। सोमवार को न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सुबह के समय भी उमस के साथ हल्की गर्मी महसूस हुई। सोमवार को आद्र्रता सुबह के समय 83 प्रतिशत और शाम को 64 प्रतिशत थी। पश्चिमी हवा 3 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चली।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार स्थानीय प्रभावों के कारण सोमवार को दोपहर बाद काले बादल सक्रिय हुए। कुछ जगहों पर छिटपुट बूंदाबांदी हुई है। काले बादलों के मंडराने और हवा में नमी से शाम को मौसम में बदलाव आया है। सीजन में अभी तक कुल वर्षा 953.8 मिमी है। मंगलवार को सम्भाग के जिलों में कहीं-कहीं पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछार होने का अनुमान है।