
student loot market shops in mp
जबलपुर। रेलवे की लोको पायलट एवं तकनीशियन भर्ती परीक्षा में शामिल होकर परीक्षा स्पेशल टे्रन से बिहार लौट रहे परीक्षार्थियों ने शुक्रवार शाम जबलपुर स्टेशन पर हंगामा किया। सिकंदराबाद से आई यह टे्रन प्लेटफार्म छह पर जैसे ही रुकी, सैकड़ों परीक्षार्थी खानपान स्टॉल, जनआहार भोजनालय में टूट पड़े। वे चिप्स, नमकीन के पैकेट आदि खींच-खींच कर कोचों में भागने लगे। इससे अफरातफरी का माहौल बन गया। जानकारी लगते ही आरपीएफ अमला बड़ी संख्या में प्लेटफार्म पर पहुंचा तो परीक्षार्थी कोचों में जाकर दुबक गए।
news fact-
जबलपुर रेलवे स्टेशन : अफरातफरी का आलम
स्पेशल ट्रेन में सवार परीक्षार्थियों का हंगामा
लूट लिया दुकानों से सामान
परीक्षार्थियों द्वारा खानपान सामग्री की लूटपाट की जानकारी ने रेल प्रशासन को सतर्क कर दिया। इसके बाद आरपीएफ-जीआरपी की तैनाती के निर्देश जारी हुए। शाम 6.15 बजे स्पेशल गाड़ी संख्या 07048 सिकंदराबाद-बरौनी परीक्षा स्पेशल ट्रेन आरपीएफ-जीआरपी अमले की मौजूदगी में गुजरी। कटनी, सतना में भी आरपीएफ-जीआरपी को अलर्ट कर दिया गया था।
असिस्टेंट लोको पायलट और तकनीशियन के 26502 पदों के लिए जबलपुर सहित देश के विभिन्न शहरों में ऑनलाइन कम्प्यूटर टेस्ट लिए जा रहे हैं। शुक्रवार को दूसरे दिन शहर के चार परीक्षा केन्द्रों में तीन पालियों में परीक्षा हुई। 5990 में 1174 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सीपीआरओ प्रियंका दीक्षित ने बताया कि पहली पाली में 1996 की जगह 1604 ने टेस्ट में भाग दिया, जबकि 392 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 1997 में 1604 उपस्थित रहे, जबकि 393 अनुपस्थित। तीसरी पाली में 1997 परीक्षार्थियों में 1608 ने परीक्षा दी, जबकि 389 नहीं पहुंचे।
जबलपुर-कटनी खंड पर मेगा ब्लॉक आज से
जबलपुर-कटनी के बीच रेल विद्युतीकरण के लिए 13 से 30 जुलाई, फिर एक से 10 अगस्त तक दो मेगा ब्लॉक लेने के बावजूद काम पूरा नहीं हो सका। अब शनिवार से तीसरा मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है, जो लगातार 10 दिन तक चलेगा। इससे अप-डाउन दिशा की कई टे्रनें रोजाना प्रभावित होंगी। हालांकि रेल विद्युतीकरण प्रोजेक्ट के अफसरों ने पमरे मुख्यालय का आशांवित कराया है कि इसके बाद इस तरह मेगा ब्लॉक नहीं लिया जाएगा।
सीपीआरओ प्रियंका दीक्षित ने बताया कि रेल विद्युतीकरण के लिए कटनी साउथ से स्लीमनाबाद तक अप लाइन पर 11 से 20 अगस्त तक दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक मेगा ब्लॉक रहेगा। इससे पहले पूर्वान्ह 11 से 1 बजे तक प्रतिदिन दो घंटे का मेगा ब्लॉक स्लीमनाबाद-कटनी साउथ सेक्शन पर डाउन लाइन पर रहेगा। रविवार 12 अगस्त को सुबह साढ़े 10 से दोपहर डेढ़ बजे तक अप लाइन पर मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। ब्लॉक के कारण यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष गाड़ी 51672 सतना-कटनी पैसेंजर रद्द की गई गाड़ी 51672 के समय पर सतना से कटनी के बीच चलेगी। इसी तरह विशेष गाड़ी 51671 कटनी-सतना पैसेंजर रद्द की गई गाड़ी 51671 के समय से 01:30 घंटे बाद कटनी से सतना के बीच चलेगी।
Published on:
11 Aug 2018 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
