
mms viral news
शिक्षिका को नवमीं का छात्र भेज रहा था अश्लील वीडियो, गोरखपुर पुलिस ने दर्ज किया मामला
जबलपुर। मुफ्त का नेट पैक वो भी अनलिमिटेड, बच्चों के हाथ में मोबाइल... फिर इसके बाद संस्कारों की बात बेमानी सी हो जाती है। जी हां, आज के वर्तमान परिवेश में माता पिता अपने बच्चों को आधुनिक बनाने के चक्कर में उनकी हर मांग पूरी करना धर्म समझने लगे हैं। जबकि उनकी अनदेखी से वे अपने रास्ते से भटक रहे हैं। मोबाइल पर वे क्या देख रहे हैं, इंटरनेट पर क्या सर्च कर रहे हैं, किसी भी माता पिता को पता नहीं होता। ऐसे में बच्चों को बिगडऩा लाजिमी है। कुछ ऐसा ही मामला जबलपुर में एक नामी स्कूल में सामने आया है। जहां एक छात्र अपनी टीचर को अश्लील वीडियो भेज रहा था। अब मामला पुलिस के पास पहुंच गया है।
यह है मामला
शहर के एक हाईप्रोफाइल स्कूल में पढऩे वाला लड़का शिक्षिका के वॉटसएप पर मैसेज भेज रहा था। दिसंबर में शिक्षिका ने इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन से की। तब छात्र शांत हो गया, लेकिन पिछले दिनों उसने फिर शिक्षिका को मैसेज भेजा। इस बार शिक्षिका थाने पहुंची और बुधवार को छात्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।
गोरखपुर थाना प्रभारी इन्द्रमणि पटेल ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक स्कूल में २७ वर्षीय महिला शिक्षिका हैं। स्कूल के ही नवमीं कक्षा में पढऩे वाले एक छात्र ने स्कूल की शिक्षिका का नंबर पता किया और उन्हें वॉटसएप पर मैसेज भेजने लगा। पहले तो सामान्य मैसेज भेजे। इस पर शिक्षिका ने उसे समझाया, लेकिन वह नहीं माना। ९ दिसंबर २०१७ को तो छात्र ने शिक्षिका को अश्लील मैसेज और वीडियो भेज दिए। शिक्षिका ने यह बात स्कूल प्राचार्य को बताई। प्राचार्य ने छात्र को फटकारा। इसके बावजूद छात्र ने २४ अप्रेल की रात शिक्षिका के मोबाइल पर कई अश्लील वीडियो और मैसेज भेजे। जिसके बाद शिक्षिका ने उस लड़के की शिकायत गोरखपुर पुलिस से की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं छात्र के माता पिता को भी बुलाया गया है।
Published on:
26 Apr 2018 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
