22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परीक्षा हॉल में बात-बात पर गुस्से में आ रहे छात्र , प्राध्यापकों से हाथापाई की नौबत

जबलपुर के रादुविवि की परीक्षाओं में बढ़े मामले  

2 min read
Google source verification
RDVV

RDVV

केस-1-एमबीए की परीक्षा के दौरान एक छात्र दूसरे परीक्षार्थी से प्रश्नों के उत्तर पूछ रहा था। इस बात को लेकर जब प्रोफेसर ने आपत्ति दर्ज की तो छात्र बहस करने लगा। उसके खिलाफ अभद्रता का प्रकरण बनाया गया।

केस-2- एमएड परीक्षा के दौरान एक छात्र बार-बार बाहर जा रहा था। इस बात को लेकर प्राध्यापक ने एतराज जताया। उसे जाने से मना किया तो छात्र भड़क गया। उसने प्राध्यापक से अभद्रता की।

केस-3-एलएलबी परीक्षा के दौरान दो छात्र काॅपी एक्सचेंज कर रहे थे। प्रोफेसर ने फटकार लगाई। छात्र विवाद करने लगे। दोनों के खिलाफ प्रकरण बनाया गया।

जबलपुर। विश्वविद्यालय की परीक्षा के दौरान छात्र अपना संयम खो रहे हैं। इस दिनों प्राध्यापकों से अभद्रता के कई मामले सामने आए हैं। परीक्षा के दौरान गलती करने पर लगने वाली फटकार भी छात्रों को सहन नहीं हो रही है। इसे लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन भी हतप्रभ है। छात्रों के व्यवहार को लेकर प्राध्यापक भी चिंतित हैं।
पांच साल में बढ़ी समस्या
जानकारों के अनुसार पिछले पांच साल के दौरान इस तरह के मामलों में तेजी आई है। पहले इस तरह के एक-दो मामले सामने आते थे। इसके बाद इनकी संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। अब हर साल 12 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। स्नातक के साथ स्नातकोत्तर की परीक्षा में भी इस तरह की घटना हुई है। इससे छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। कई मामलों में छात्रों को समझाइश देकर छोड़ा भी गया है।
छात्र खो रहे धैर्य
विशेषज्ञों का कहना है कि पहले छात्र और शिक्षक के बीच गुरु-शिष्य संस्कार की परंपरा होती थी। वह कम हो गई है। छात्रों में बर्दाश्त करने की क्षमता भी कम हुई है। जिसके कारण छात्र परीक्षा के दौरान अपना धेर्य खो रहे हैं। वर्ष 2020 में कारोना लहर के दौरान छात्रों का पढ़ाई से जुड़ाव कम हुआ है। इस कारण छात्र पास होने के लिए शार्टकर्ट तरीके अपना रहे हैं।


छात्रों में बर्दाश्त करने की क्षमता कम होती जा रही है। परीक्षाओं के दौरान गलती पर थोड़ी सी फटकार पर छात्र आपा खो देते हैं। शिक्षक के साथ अभद्रता की जाती है। पढ़ाई से दूरी, संयुक्त परिवार की कमी, बच्चों पर नियंत्रण न होना इसकी प्रमुख वजह है।
प्रोफेसर आरके गुप्ता, एक्सपर्ट एवं नोडल अधिकारी एग्जाम

परीक्षाओं के दौरान अभद्रता के मामले सामने आ रहे हैं। प्राध्यापकों की शिकायत पर ऐसे छात्रो के खिलाफ विवि प्रशासन कार्रवाई करता है। कई मामलों में छात्रों को समझाइश दी जाती है।
-डॉ. दीपेश मिश्रा, कुलसचिव, रादुविवि