कार्यक्रम में छात्राओं से कहा गया कि वे भी अपने सवाल पूछ सकती हैं, अपनी आशंकाओं का निराकरण कर सकती हैं। इस पर अनेक छात्राओं ने पूछा- कोई हमें छेड़े या कमेंट पास करें तो हम क्या करें? छात्राओं को बताया गया कि ऐसी स्थिति मेें कहां-किस से सहायता ली जा सकती है। पुलिस की निर्भया स्कवाड के बारे में भी बताया गया।