18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Beauty Tips : मिंट और फ्रूट्स फेशियल से मिल रही समर में ग्लोइंग स्किन

सीजन को देखते हुए सिटी पार्लर्स में हो रहे हैं कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट

2 min read
Google source verification
beauty tips for summer heat, gora hone ke tips hindi me

beauty tips for summer heat, gora hone ke tips hindi me

जबलपुर. समर सीजन आ चुका है। इसके आते ही जहां सूरज की गर्मी लोगों को तपा रही है, वहीं स्किन को भी बुरी तरह से झुलसाने का काम कर रही है। इस बीच सिटी गल्र्स और लेडीज के बीच स्किन को ग्लोइंग बनाना काफी चैलेजिंग हो गया है। इसके चलते सिटी पार्लर्स में समर सीजन को लेकर स्पेशल ट्रीटमेंट होना भी शुरू हो चुका है। उनका कहना है कि स्किन ग्लोइंग रखने का फंडा हर सीजन में मायने रखता है। यही वजह है कि सीजन में बढ़ती गर्मी के कारण सिटी लेडीज और गल्र्स पार्लर्स का रुख कर रही हैं। ताकि इस तपती गर्मी में भी अच्छी स्किन को पा सके।

मिंटी फेशियल से कूल-कूल
ब्यूटीशियन लता गुप्ता बताती हैं कि समर सीजन में स्किन केयर पहले से ज्यादा हो जाती है। सिटी लेडीज मंथ में स्क्नि केयर के लिए 2 बार विजिट भी करती हैं। इस सीजन में उन्हें मिंट, बेसिल, एलोवेरा और फ्रूट्स फेशियल का ट्रीटमेंट दिया जा रहा है, ताकि स्किन कूल-कूल फील कर सके।

READ ALSO : गर्भवती महिलाओं के लिए खतरनाक है ये बीमारी, बच्चे की मौत हो सकती है

स्किन को मिलती है कूलिंग
ब्यूटीशियन का कहना है कि गर्मी के समय में खासतौर पर नेचुरल पद्धति वाले फेशियल का चुनाव किया जाता है। इसमें एलोवेरा और मिंट की डिमांड सिटी विमन द्वारा अधिक की जाती है, ताकि उनकी स्किन इस तपती गर्मी में सॉफ्ट और हैल्दी दिख सके। इसके साथ ही डिफरेंट फ्रूट्स का पल्प भी फेस पर अप्लाय किया जा सकता है। इससे स्किन जेंटल दिखती है।

खुद भी ट्राइ करें
सिटी ब्यूटीशियंस का कहना है कि गर्मी के दिनों सबसे ज्यादा फलों की आवक बढ़ जाती है। ऐसे में मौसमी फलों के पल्प और जूस को चेहरे में लगाने और हल्के हाथों से मसाज की जानी चाहिए। इससे स्किन फेयरनेस, ओपन पोर्स टाइटनिंग, स्किन टाइटनिंग के साथ ग्लो भी मिलता है।