
super specialty hospital of india-mp
जबलपुर। शहर में बड़ा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनकर तैयार हो गया है। मेडिकल कॉलेज में बन रहा यह अस्पताल अंचल का पहला सरकारी सुपर स्पेशलिटी सेंटर है। इसमें न्यूरो, हृदय, गुर्दे के जटिल रोगों के इलाज और सर्जरी की सुविधा होगी। आधुनिक उपकरणों से जांच के साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सक उपचार करेंगे। खास बात यह है कि इन चिकित्सकों को प्राइवेट प्रैक्टिस की अनुमति नहीं होगी। इससे गंभीर रोगों पर मरीजों को तत्काल उपचार उपलब्ध होगा। जटिल सर्जरी के लिए मरीजों को महंगे निजी अस्पतालों के चक्कर काटने से निजात मिलेगी।
सुविधा जल्द उपलब्ध होने की उम्मीद नहीं
हालांकि प्रदेश सरकार के नए मेडिकल कॉलेजों को शुरू करने की प्रक्रिया को तरजीह दिए जाने से अंचल के इस पहले सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल का प्रोजेक्ट हाशिए पर चला गया है। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज स्थित सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में इस साल के पहले महीने से मरीजों का इलाज शुरू होना था। हॉस्पिटल की इमारत भी बनकर तैयार है। लेकिन पूरी विभागीय कवायद सरकारी मेडिकल कॉलेजों की मान्यता के मामले में उलझ जाने से सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल के आगे की प्रक्रियाएं अटक गई हैं। चिकित्सकों की भर्ती नहीं होने से उपचार की आधुनिक सुविधा से बड़ी आबादी वंचित है।
एेसे उलझा मामला
केंद्र और प्रदेश सरकार कीसहभागिता से प्रदेश में चार सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल तैयार किए जा रहे हैं। इसमें सबसे तेजी से जबलपुर में काम हुआ। बिल्डिंग बनने के बाद हॉस्पिटल के लिए पिछले वर्ष डॉक्टरों की भर्ती शुरू होनी थी। इसी बीच प्रदेश में नए सत्र से सात सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया तेज हो गई। इसमें चिकित्सकों की भर्ती के साथ ही नियुक्ति विवाद भी गहरा गया। एमसीआई के झटके की परछाई में सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में भर्ती सहित अन्य व्यवस्थाएं जुटाने की प्रक्रिया ठंडे बस्ते में चली गईं।
अभी ये है स्थिति
- मेडिकल अस्पताल के पीछे सुपर स्पेशलिटी का भवन बनकर तैयार।
- पीडब्ल्यूडी से भवन कॉलेज को हैंडओवर करने की प्रक्रिया नहीं हुई।
- सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में चिकित्सकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू नहीं।
-बिल्डिंग हैंडओवर नहीं होने से उपकरणों की स्थापना का काम अटका।
इधर चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री शरद जैन के अनुसार सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल और नए मेडिकल कॉलेज दोनों ही लोगों के लिए जरूरी हैं। दोनों अस्पतालों का संचालन सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।
Published on:
16 Jun 2018 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
