जबलपुर। सूर्यपुत्र कर्ण टीवी सीरियल में दुर्योधन की भूमिका निभा रहे शालीन भनोत कई दिनों बाद अपने शहर पहुंचे। सीरियल के साथ ही मूवी में भी अभिनय दिखाने वाले शालीन ने पत्रिका से बातचीत में कॅरियर से जुड़ी बातें शेयर कीं। बताया कि काफी स्ट्रगल के बाद उन्हें सीरियल्स के बाद फिल्मों में काम मिला। उन्होंने कहा कि बेहतर दिखने के लिए केवल लुक ही नहीं, फिटनेस जरूरी है और इसके लिए रोजाना एक्सरसाइज करनी चाहिए।