29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

new year का स्वागत स्वैग से करने की तैयारी…

31 ईव के लिए शुरू हो चुकी है बुकिंग, फीमेल डीजे भी होंगी शामिल थीम पार्टी से मेजबानी, नामी सिंगर सेलिब्रेटीज भी करेंगे शहर में शिरकत

2 min read
Google source verification
rich pati pane ke liye kya kre

rich pati pane ke liye kya kre

जबलपुर . स्वैग यानी देसी अंदाज में किसी भी चीज को सेलिब्रेट करना। इन दिनों टाइगर जिन्दा है मूवी का सॉन्ग स्वैग से करेंगे सबका स्वागत... लोगों की जुबां पर चढ़ चुका है। इस गाने में स्वैग का मतलब देसी अंदाज से है। नए साल का स्वागत इसी तरह से स्वैग से करने के लिए संस्कारधानी तैयार है। इसके चलते जहां शहर के होटल्स, मॉल्स और रेस्टोरेंट में तरह-तरह की तैयारी हो चुकी है, वहीं नए साल के जश्न में डूबने के लिए भी शहरवासियों की खास प्रिपरेशन हुई है। नए साल के जश्न का मजा दोगुना करने के लिए जहां बॉलीवुड स्टार भी शहर आएंगे, वहीं गोवा और मुम्बई के डीजे और डांस गु्रप भी शहर आएंगे। शहर के मॉल्स और होटल्स में नए साल में जश्न की तैयारी हो चुकी है, जिसके लिए अब सिर्फ सिक्योरिटी और सेफ्टी की फेसिलिटी को फाइनल टच दिया जा रहा है।


चलेगा अखियों का वार और चढ़ेगा सुरूर
तेरी अखियों का वार जैसे शेर का शिकार..., ओ सांवरिया..., पार्टी यूं ही चालेगी... जैसे गानों से लोगों के दिलों पर सुरूर चढ़ाने के लिए नए साल में बॉलीवुड सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया शहर ३१ दिसम्बर को आएंगे। होटल विजन महल में होने वाले इस आयोजन के लिए शहर में सबसे ज्यादा उत्साह नजर आ रहा है।


डीजे वाली गैंग्स का म्यूजिक ब्लास्ट
सिटी में नए साल में होने वाले इवेंट्स के लिए कई तरह के प्रोग्राम आयोजित होंगे। इसके लिए डीजे वाली गैंग्स को गोवा के साथ मुम्बई और बैंगलुरू से बुलवाया गया है। इसमें जहां मेल डीजे आएंगे, वहीं फीमेल डीजे भी पार्टी में कमाल म्यूजिक प्ले करेंगी। न्यू ईयर पार्टीज के लिए गानों का कलेक्शन भी तैयार किया गया है।


स्पेशल थीम पर होगी पार्टीज और एंजॉयमेंट
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए सिटी के होटल्स में स्पेशल थीम पर प्लानिंग की गई है। इसके साथ ही कुछ छोटी-छोटी पार्टीज को लोगों द्वारा न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बुक किया गया है। जिसकी लगभग फुल बुकिंग हो चुकी है। देसी अंदाज में मनाई जाने वाली पार्टीज में वेस्टर्न के साथ इस साल इंटरनेशनल विलेजियर थीम पर ही पार्टीज होंगी।
शहर के होटल्स, मॉल्स और रेस्टोरेंट्स में न्यू ईयर को लेकर शुरू हुईं खास तैयारियां


पार्टी के लिए फॉर्म हाउस में भी तैयारी

Story Loader