25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#tomato_flu_alert : टोमैटो फ्लू का खतरा, डॉक्टर हर केस पर रख रहे नजर

#tomato_flu_alert : टोमैटो फ्लू का खतरा, डॉक्टर हर केस पर रख रहे नजर  

less than 1 minute read
Google source verification
Symptoms of tomato flu

Symptoms of tomato flu

जबलपुर . बच्चों को कई दिन तक बुखार आने पर शिशु रोग विशेषज्ञ उसकी जांच में सावधानी बरत रहे हैं। टोमैटो फ्लू के लक्षणों को देखा जा रहा है। बच्चों के हाथ-पैर में दाने से लेकर मुंह के अंदर और बाहर लाल चकत्ते की जांच की जा रही है। दरअसल भोपाल समेत प्रदेश में कई स्थान पर बच्चों में टोमैटो फ्लू के केस सामने आए हैं। सरकारी अस्पतालों से लेकर निजी अस्पताल, क्लीनिक में भी चिकित्सक सावधानी से बच्चों की जांच कर रहे हैं। हालांकि जिले में अभी तक टोमैटो फ्लू का कोई मरीज सामने नहीं आया है। अभी स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई दिशा-निर्देश भी जारी नहीं किए गए हैं।

लक्षणों की अनदेखी से हाथों से लेकर पैरों के तलवों में आ जाते हैं लाल दाने

ये लक्षण आते हैं सामने

डॉक्टरों के अनुसार बच्चे के टोमेटो फ्लू से पीड़ित होने पर उसमें बुखार, सिर दर्द, गले में खराश, कमजोरी, भूख की कमी, जीभ और मुंह के अंदर छाले निकलना जैसे लक्षण सामने आते हैं। इसके अलावा चेहरे, पैरों के तलवों और हथेलियों पर भी लाल दाने निकलते हैं। इस बीमारी से ग्रसित बच्चों में बुखार के 3 से 4 दिन बाद दाने निकलने लगते हैं।

वायरस जन्य बीमारी

यह एंटीरोवायरस और कॉक्ससेकी वायरस के कारण होने वाला एक वायरल रोग है। इसे टोमैटो फ्लू इसलिए कहा जाता है, क्योंकि इसमें फफोले बड़े और ज्यादा लाल होते हैं। यह रोग छींकने और खांसने से फैलता है। ऐसे में बच्चों को संक्रमित बच्चों से दूर रखने की सलाह दी जाती है। रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने पर यह रोग जल्दी चपेट में लेता है।

मामले नहीं आए

जबलपुर में अभी टोमैटो फ्लू के मामले सामने नहीं आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसे लेकर दिशा-निर्देश जारी नहीं किए गए हैं।

डॉ. संजय मिश्रा, सीएमएचओ