23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भक्त शिरोमणि माँ कर्मा जयंती पर प्रतिभाएंं एवं वरिष्ठजन हुए सम्मानित

मानस भवन में हुआ रंगारंग कार्यक्रम, सासंद, महापौर ने किया सम्मानित

2 min read
Google source verification
talents-and-seniors-honored-on-devotee-shiromani-maa-karma-jayanti

talents-and-seniors-honored-on-devotee-shiromani-maa-karma-jayanti

जबलपुर. साहू समाज की आराध्य भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी की जयंती की पूर्व संध्या पर जिला साहू समाज जबलपुर द्वारा मानस भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मां कर्मा देवी की पूजन-अर्चन एवं आरती व गणेश वंदना के साथ सांसद राकेश सिंह, महापौर जगत बहादुर सिंह 'अन्नू' के मुख्य आतिथ्य एवं नगर अध्यक्ष भाजपा प्रभात साहू की अध्यक्षता में आयोजन हुआ। इस अवसर पर समाज के प्रतिभाशाली छात्रों व वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया।

इनका हुआ सम्मान

कार्यक्रम में भरत लाल साहू, रविकिरण साहू, डॉ. दीपक साह, डॉ. निशा साहू विशिष्ट आतिथि थे। समाज के अध्यक्ष उदयभान साहू द्वारा समाज हित में संक्षिप्त उद्बोधन दिया गया। कार्यक्रम में स्व. चिंतामन साहू एवं स्व. कृष्णा देवी साहू की स्मृति में वरिष्ठ समाज सेवी सम्मान भरत लाल साहू, विद्यावती सोन, डॉ. श्यामा साहू, के. आर. साहू 'बेगाना', डॉ. डी. पी. साहू, डॉ. निशा साहू, सदारानी साहू को विशिष्ट सेवा सम्मान , एस. पी. लोकायुक्त संजय साहू, टी. आई. सहदेव राम साहू, सुबोध साहू, उमेश साहू' ओज', राजकुमार साहू, ममता साहू, साहू, आशीष साहू, राजेन्द्र साहू पत्रकार, निशा नीलेश साहू, अधिवक्ता अर्जुन साहू, सिविल जज सृष्टि साहू, योगा प्रतियोगिता में प्रनय और प्रनव साहू को, जबलपुर नगर, तहसील एवं ग्राम स्तर की सामाजिक संस्थाओं को एवं गत वर्ष बारहवीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं मानसी श्रद्धा, आकृति, तमन्ना , मयंक, तन्मय को सम्मानित किया गया।

संगीतमयी प्रस्तुतियां

कार्यक्रम में आराध्या,दिव्यांका, आराध्या (तनु) एवं अविरल द्वारा संगीतमय प्रस्तुतियाँ दी गई। जबलपुर नगर एवं जिले के पनागर, मझौली, बरेला, कटंगी, शहपुरा, पाटन, बरगी, सिहोरा एवं आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति रही। सचिव वीरेन्द्र साहू द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संचालन उमेश साहू ' ओज' एवं आभार प्रदर्शन डॉ. पुरूषोत्तम साहू द्वारा किया गया। खुशीलाल साहू, डी. के. साहू, प्रीतमलाल साहू, प्रवीण साहू, जितेन्द्र साहू, मयंक साहू, रवीन्द्र कुमार साहू, पीयूष सोन, रूपलाल साहू, कैलाश चंद्र साहू (पीएचई), गगन साहू, उमाकांत साहू धीरज साहू, मोनू साहू, रवि साहू, सुमित साहू (गुड्डू) का सहयोग रहा।

जबलपुर. साहू समाज की आराध्य भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी की जयंती की पूर्व संध्या पर जिला साहू समाज जबलपुर द्वारा मानस भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मां कर्मा देवी की पूजन-अर्चन एवं आरती व गणेश वंदना के साथ सांसद राकेश सिंह, महापौर जगत बहादुर सिंह 'अन्नू' के मुख्य आतिथ्य एवं नगर अध्यक्ष भाजपा प्रभात साहू की अध्यक्षता में आयोजन हुआ। इस अवसर पर समाज के प्रतिभाशाली छात्रों व वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया।