
Sathankulam custodial death: 2 more accused test positive for COVID-19
जबलपुर। कोरोना के मरीजों का ग्राफ कम नहीं हो रहा है। बुधवार को 39 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें 11 मरीज तमरहाई चौक उपरैनगंज स्थित झाडू कंपनी के कर्मचारी व उनके परिवार के सदस्य हैं वहीं पांच व्यक्ति ललित कालोनी निवासी एक ही परिवार के सदस्य है। जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 1130 हो गई है। वहीं 769 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। 27 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है और 336 एक्टिव केस हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पॉजिटिव आए मरीजों में पुलिस लाइन निवासी 22 वर्ष का पुलिस आरक्षक ,त्रिपुरी चौक नव निवेश कॉलोनी गढ़ा निवासी रेलवे इलेक्ट्रिकल विभाग में कार्यरत 27 वर्षीय टेक्नीशियन, रेलवे के सिग्नल विभाग में ईएसएम आइडियल ग्रान्ड जय भीम नगर निवासी 33 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। इसके अलावा नगर निगम कार्यालय परिसर के मार्केट में ही मंगोड़ा दुकान संचालक के परिवार की 49 वर्षीय महिला सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव आई है। सभी मरीजों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल, विक्टोरिया जिला अस्पताल व सुखसागर कोविड केयर सेंटर मुकनवारा में भर्ती कराया गया है। वहीं पॉजिटिव मरीजों में अधारताल रविन्द्र नगर निवासी 60 वर्षीय चिकित्सक, मेडिकल कॉलेज की 27 वर्षीय महिला डॉक्टर शामिल है।
पाँच कन्टेनमेन्ट जोन डिनोटिफाई
पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण का कोई नया प्रकरण सामने नहीं आने पर पाँच कन्टेनमेन्ट जोन हटा लिये गये हैं । हटाये गये कन्टेनमेन्ट जोन में लाल स्कूल के आसपास का प्रभावित क्षेत्र, गुडलक अपार्टमेंट गुप्तेश्वर के आसपास का प्रभावित क्षेत्र, महावीर कम्पाउंड सदर के आसपास का प्रभावित क्षेत्र, पटेरिया जी का बाडा सराफा बाजार के आसपास का प्रभावित क्षेत्र तथा एपीआर कॉलोनी कटंगा के आसपास का प्रभावित क्षेत्र शामिल है। जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर भरत यादव ने पाँचो कन्टेनमेन्ट जोन को डिनोटिफाई करने का आदेश आज बुधवार को जारी कर दिया है।
कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर आज 21 व्यक्ति डिस्चार्ज
कोरोना से स्वस्थ होने पर आज बुधवार को 21 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । इनमें होम आइसोलेशन में रहकर ईलाज कराने वाले छह व्यक्ति भी शामिल हैं । बुधवार को कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर डिस्चार्ज किये गये इन 21 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में अब तक 767 व्यक्ति कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं । कल मंगलवार की शाम 6 बजे से आज बुधवार की शाम 6 बजे तक बीते 24 घण्टे के दौरान मिले 39 कोरोना पॉजिटिव को मिलाकर कोरोना संक्रमितों की संख्या 1130 हो गई है । इनमें 27 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 336 हो गये हैं।
Published on:
30 Jul 2020 10:48 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
