
Tantra Mantra : झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र करने वाले संजीवनी नगर निवासी एक युवक का एक परिवार के नाबालिग सहित पांच लोगों ने अपहरण किया। वारदात छुपाने के लिए आरोपी उसे लग्जरी कार से गोटेगांव ले गए। रास्ते में गला घोटकर हत्या की और शव व वारदात में प्रयुक्त हथियार उफनती नदी में फेंक कर वापस आ गए।
उधर, तांत्रिक के लापता होने पर परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई तो पुलिस हरकत में आई। तांत्रिक के साथ रहने वालों से पूछताछ की। पता चला कि उन्होंने 20 जुलाई को वारदात को अंजाम दिया था। मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरतार किर लिया, जबकि एक की तलाश की जा रही है।
एएसपी क्राइम समर वर्मा ने बताया कि संजीवनी नगर में हलधर पटेल परिवार के साथ रहता है। वह झाड़फ़ूंक करता है। इसी दौरान उसकी पहचान संजीवनी नगर में ही रहने वाले विश्वकर्मा परिवार से हुई। वह उनके परिवार की प्रेत बाधाओं को दूर करने के लिए झाड़-फूंक करता था। तंत्र-मंत्र और झाड़फ़ूंक के दौरान हलधर ने विश्वकर्मा परिवार की एक महिला से छेड़छाड़ की थी। इससे वे आक्रोशित थे। परिवार के सदस्यों ने उसकी हत्या की साजिश रची। इसमें एक नाबालिग भी शामिल था।
पुलिस ने मामले में लक्ष्मीकांत मेमोरियल स्कूल के पास संजीवनी नगर निवासी राजा विश्वकर्मा, उसकी पत्नी सुमन विश्वकर्मा (45), बेटी कुमारी हेमानाथ विश्वकर्मा (20) समेत नाबालिग को गिरतार कर वारदात में प्रयुक्त कार एमपी 20 जेड 560 को जब्त किया है। वारदात का एक अन्य आरोपी मदन महल थाना क्षेत्र निवासी आशीष सोनी फरार है।
मृतक के परिजन ने हलधर की की काफी तलाश की। कहीं पता नहीं चलने पर 24 जुलाई को संजीवनी नगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने आखिरी बार हलधर के साथ देखे गए विश्वकर्मा परिवार के लोगों की पतासाजी की। पूछताछ में हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस टीम आरोपियों द्वारा बताई गई जगह पर हलधर का शव तलाश रही है। पुलिस का कहना है कि नदी में पानी अधिक होने के कारण शव तलाशने में परेशानी हो रही है। पुलिस टीम ने सभी थाना क्षेत्रों को सूचना भेज दी है।
पुलिस के अनुसार नाबालिग सहित अन्य आरोपियों ने 20 जुलाई को हलधर को झाडफ़ूंक कराने के बहाने घर बुलाया। रात 11 बजे उसे लग्जरी कार से गोटेगांव ले गए। रास्ते में उसकी गला घोंटकर हत्या की। वारदात छिपाने के उद्देश्य से उसकी शव को उफनती नदी में फेंक दिया। शव ठिकाने लगाने के बाद सभी वापस आ गए।
Published on:
14 Aug 2024 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
