26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस शहर को मिल सकती है बड़ी उपलब्धि, रेलवे स्टेशन की जमीन पर बनेगा टाटा कैंसर हॉस्पिटल

जबलपुर में रेलवे ने जमीन देने का प्रस्ताव दिया  

2 min read
Google source verification
cancer

cancer

जबलपुर। रेलवे की हाउबाग स्टेशन की खाली जमीन पर टाटा कैंसर हॉस्पिटल बन सकता है। इसके लिए प्रारम्भिक चरण में सर्वे हो गया है। टाटा समूह की ओर से एक प्रतिनिधि मंडल ने कुछ दिन पहले जबलपुर के हाउबाग सहित रेलवे की तीन जगह का जायजा लिया था। प्रतिनिधि मंडल ने हाउबाग स्टेशन की खाली जमीन को लेकर दिलचस्पी दिखाई है। यदि टाटा समूह की ओर से स्वीकृति प्राप्त होती है और उस पर रेलवे मुहर लगाती है, तो शहर सहित कैंसर मरीजों को जल्द ही एक नए अस्पताल की सौगात मिल सकती है। रेल प्रबंधन की ओर से टाटा समूह की ओर से आए प्रतिनिधि की ओर से कैंसर हॉस्पिटल के लिए रेलवे की जमीन का निरीक्षण किए जाने की पुष्टि की गई है। मध्य भारत में कैंसर मरीजों की ज्यादा संख्या है। ज्यादातर कैंसर मरीज जांच एवं उपचार के लिए मुंबई स्थित टाटा कैंसर हॉस्पिटल एवं अन्य बड़े शहरों में उपचार के लिए जाते है। कैंसर मरीजों की ज्यादा संख्या को देखते हुए टाटा समूह की ओर से मध्य भारत में एक कैंसर हॉस्पिटल खोलने पर विचार किया जा रहा है।
रेलवे ने दिखाए ये स्थान
-हाउबाग स्टेशन की नैरोगेज ट्रैक बंद होने के बाद खाली जगह।
- मुख्य स्टेशन के प्लेटाफॉर्म-6 के बाहर बने क्वार्टर्स की जगह।
- केंद्रीय रेलवे अस्पताल और उससे लगी हुई खाली जमीन।
यह है स्थिति
-01 सौ एकड़ के करीब जमीन है हाउबाग स्टेशन परिसर की।
-40 हजार वर्गफीट भूमि रेलवे से अभी टाटा समूह ने मांगा है।
- 10 हजार वर्गफीट से कम जगह बाकी दो प्रस्तावित भूमि में।
कैंसर ट्रीटमेंट का हब
जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद बोस मेडिकल कॉलेज में करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपए से स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट की योजना पर कार्य जारी है। रेलवे की जमीन पर टाटा समूह अपना हॉस्पिटल खोलने पर हामी भर देता है, तो शहर में कैंसर मरीजों के उपचार के दो बड़े केन्द्र हो जाएंगे। शहर कैंसर ट्रीटमेंट का मध्य भारत का बड़ा हब बनकर उभर सकता है। मुंबई स्थित टाटा कैंसर हॉस्पिटल में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तर प्रदेश से आने वाली मरीजों की संख्या ज्यादा है। सूत्रों के अनुसार समूह की ओर कैंसर मरीजों को बेहतर सेवा देने के लिए स्वास्थ्य सुविधा में अपेक्षाकृत पिछड़े क्षेत्रों में कैंसर हॉस्पिटल की यूनिट खोलने की योजना पर काम रहा है। समूह की ओर वाराणसी के बाद रायपुर के पास भी एक कैंसर हॉस्पिटल बनाया जा रहा है।