वकीलों ने कहा कि स्कूली बच्चे बाल सुलभ जिज्ञासा से भरे होते हैं। हर नई तकनीक उन्हें आकर्षित करती है। इसी के चलते देखा जा रहा है कि स्मार्ट फोन के जो फंक्शन बड़े लोग नहीं जानते, कई बच्चे उनमें माहिर होते हैं। चर्चा के दौरान कुछ महत्वपूर्ण कारण निकल कर आए, जिनकी वजह से बच्चे अपराध, विशेषत: साइबर क्राइम की ओर मुड़ रहे हैं। अदालत में आरपी बुधौलिया, अनुराग साहू, थामस एंथोनी, महंेद्र पटेल, महेश दुबे, रामप्रकाश पटेल, मुकुंद पांडे, श्रवण पांडे, शैलेंद्र सिंह, महिधर पांडे, संजीव विश्वकर्मा, अखिलेश तिवारी, अमित साहू, मनीष दुबे उपस्थित रहे।