13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अध्यापकों के संविलियन आदेश नहीं हुए जारी, यह है वजह

जिले में 4150 अध्यापकों में से दो साल में 3986 के ही आए आदेश

less than 1 minute read
Google source verification
746 hurdles in the appointment of teachers

746 hurdles in the appointment of teachers

जबलपुर। अध्यापकों के संविलियन का मामला तीन विभागों के बीच उलझकर रह गया है। जिले के करीब 4 हजार 150 अध्यापकों के संविलियन स्कूल शिक्षा विभाग को करना था, लेकिन दो साल बीतने के बाद भी केवल 3 हजार 986 अध्यापकों के ही आदेश जारी किए जा सके।

20 हजार अध्यापक प्रभावित
प्रदेश में करीब 20 हजार अध्यापक प्रभावित बताए जाते हैं। सूत्रों के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के अध्यापकों को नए कैडर राज्य स्कूल शिक्षा सेवा के अंतर्गत नियुक्त करने का निर्णय लिया था।

प्रक्रिया पूरी होती नहीं दिख रही
जनवरी 2017 में तत्कालीन प्रदेश सरकार ने इसकी घोषणा करते हुए 2018 तक प्रक्रिया पूरी करने का आदेश जारी किया था, लेकिन 2019 तक संविलियन का कार्य पूरा होते नहीं दिख रहा है।

विभागों की जांच में उलझा है मामला
सिर्फ जबलपुर में ही अभी तक 164 अध्यापक शिक्षा विभाग में शामिल होने से वंचित हैं। इसके कारण ऐसे अध्यापकों की विभागीय जांच और न्यायालय के प्रकरण बताए जा रहे हैं।

red also : कहीं अधूरा स्कूल भवन, कहीं जर्जर बल्लियों पर टिका छप्पर
लम्बा आंदोलन, फिर भी काम नहीं
राज्य अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि संविलियन के लिए सभी संगठनों ने लम्बा आंदोलन किया था। प्रक्रिया के शुरूआत से अब तक दो साल हो गए, फिर भी कई अध्यापक शिक्षा विभाग में शामिल नहीं हो पाए हैं। वहीं इस मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द प्रक्रिया पूरी कराने कार्रवाई चल रही है। कुछ प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन होने से विलम्ब हो रहा है।

red also : यहां होता है स्टूडेंट्स और पैरेंट्स का आइक्यू टेस्ट

यह है स्थिति
4150 जिले में कुल शिक्षक
3986 के आदेश हुए
350 वरिष्ठ अध्यापक
333 के हुए आदेश
1297 अध्यापकों की संख्या
1171 के आदेश हुए
2503 सहायक अध्यापक
2482 के आदेश हुए