9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

teen girl misdead बाथरूम में छिपे शोहदे ने बुरी नीयत से पकड़ा नाबालिग का हाथ, फिर हुआ ये

किशोरी की बहन ने उसे देखा और मदद की आवाज लगाई

2 min read
Google source verification
teen girl misdead by boy

teen girl misdead by boy

जबलपुर. एक किशोरी से बाहर मिलने की बात कहते हुए मनचले ने हदें पार कर दीं। जब किशोरी ने उसके बार बार कहने पर भी उससे बात नहीं की तो वह चालाकी से उसके घर के भीतर आ गया और बचने के लिए बाथरूम में छिप गया। जब घर के बाथरूम में शोहदा छिपा हुआ था। किशोरी की बहन ने उसे देखा और मदद की आवाज लगाई, किशोरी वहां पहुंची, तो आरोपित ने उससे छेड़खानी की और वहां से भाग निकला। घटना के संबंध में रविवार को किशोरी ने आरोपित के खिलाफ एफआईआर कराई। पुलिस ने मनचले के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यह है मामला
पनागर पुलिस ने बताया कि १६ वर्षीय किशोरी शनिवार शाम घर से कहीं जा रही थी। उसे रास्ते में गांव के छोटू केवट ने रोका। सुबह 11 बजे 16 वर्षीय किशोरी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि शनिवार शाम 6-30 बजे डस्टबीन लेकर कचरा फेंकने घर से कुछ दूरी पर गई थी। जहां छोटू केवट मिला और कहने लगा मुझे तुमसे कुछ बात करना है , उसने बात करने से मना किया और अपने घर चली आई। इसके बाद किशोरी घर मे काम करने लगी, तभी उसका पीछा करते हुये छोटू केवट उसके घर आ गया और बाथरूम के स्लैब के उपर जाकर लेट गया। वह काम कर रही थी तभी उसकी छोटी बहन ने देखा और बताया कि छोटू केवट बाथरूम के उपर लेटा है। पहले तो वह घर के बाहर आई और छोटू को जाने को कहा तो छोटू नीचे उतरा एवं बुरी नीयत से उसका हाथ पकडकर छेडछाड करने लगा। इसके बाद किशोरी के शोर मचाने पर आसपास के लोग आने लगे तो छोटू केवट भाग गया। किशोरी की रिपोर्ट पर धारा 354 क, 354 घ, भादवि 7, 8 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसकी तलाश की जा रही है।

minor girl pregnant झूठे प्यार में नाबालिग हो गई गर्भवती, ऐसे हुआ खुलासा