23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादीशुदा युवक ने किशोरी को प्रेम जाल में फंसाया, अपहरण कर जंगल में ले जाकर बलात्कार के बाद कर दी थी हत्या

-किशारी की गुमशुदगी की जांच के दौरान हुआ सनसनीखेज वारदात का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
hatya.jpg

hatya

जबलपुर। 16 वर्षीय किशोरी के अपहरण मामले की जांच में चौंकाने वाला खुलासा कटंगी पुलिस ने शनिवार को किया। मजदूरी करने वाली किशोरी को शादी-शुदा साथी मजदूर ने प्रेम जाल में फंसाया। किशोरी को लेकर आरोपी युवक के घर में विवाद होने लगा। इधर किशोरी भी उस पर शादी के लिए दबाव बनाने लगा। इससे निजात पाने के लिए आरोपी युवक ने साजिश के तहत 24 अगस्त को किशोरी को उसके घर से अगवा किया। वह किशोरी को शीशपुर पटी नौहटा जिला दमोह के जंगल में ले गया। वहां किशोरी के साथ बलात्कार किया और फिर चुनरी से गला घोट कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
एएसपी शिवेश सिंह बघेल ने बताया कि 24 अगस्त को कूडऩ मोहल्ला निदान फाल निवासी 16 वर्षीय किशोरी के अपहरण की शिकायत उसकी मां ने दर्ज कराई थी। छानबीन में पता चला कि आखिरी बार उसे सालीवाड़ा गोटेगांव निवासी चंदन मेहरा के साथ बाइक से जाते देखा गया था। चंदन वर्तमान में कूडऩ मोहल्ले में ही रहकर मजदूरी करता है। तब से पुलिस चंदन की तलाश में जुटी थी। शनिवार को उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ में चंदन मेहरा ने उपरोक्त वारदात को स्वीकार किया।
वारदात स्थल से जब्त हुआ किशोरी का पर्स-
इसके बाद पुलिस उसे लेकर जंगल में वारदात स्थल पहुंची। वहां झाडिय़ों में छिपा कर रखा हुआ किशोरी का पर्स जब्त किया। किशोरी का मोबाइल पुलिस ने आरोपी के घर से जब्त किया। किशोरी के पर्स में आरोपी सहित किशोरी का आधार कार्ड मिला। वहीं नोहटा थाने से जानकारी मिली कि 27 अगस्त को किशोरी का शव जंगल में लावारिश हालत में मिलने पर पीएम के बाद दफनवा दिया गया था। फोटो-कपड़े के आधार पर किशोरी की पहचान उसकी मां ने बेटी के तौर पर की। दमोह के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का उत्खनन कराया गया।
पुलिस ने अपहरण के साथ हत्या की धारा बढ़ाई-
कटंगी पुलिस ने पूर्व से दर्ज अपहरण के मामले में बलात्कार, हत्या, हत्या कर शव को छिपाने, पाक्सो एक्ट की धारा बढ़ाते हुए आरोपी कूंडऩ मोहल्ला निवासी चंदन मेहरा को जेल भेज दिया। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बाइक भी जब्त कर लिया।