17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीजन में पहली बार 40 डिग्री के पार हुआ जबलपुर का तापमान, जानें कैसी रहेगी पारे की चाल

सीजन में पहली बार 40 डिग्री के पार हुआ जबलपुर का तापमान, जानें कैसी रहेगी पारे की चाल

less than 1 minute read
Google source verification
Weather in Gujarat : महसूस होने लगी गर्मी, सूरत एवं भुज में तापमान 35 डिग्री के पार

Weather in Gujarat : महसूस होने लगी गर्मी, सूरत एवं भुज में तापमान 35 डिग्री के पार

जबलपुर . शहर में मंगलवार को दोपहर में ही धूप चुभने लगी। दोपहर तक पारा इस सीजन के सारे रेकॉर्ड तोड़कर 40 डिग्री को पार कर गया। तेज धूप के साथ गर्मी महसूस हुई। लेकिन दोपहर बाद अचानक आसमान में बादल मंडराने लगे। तेज हवा चलने लगी। इससे मौसम बदल गया। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण मंडराए बादल से कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी हुई। पश्चिमी के साथ उत्तरी दिशा की हवा भी चली। सूरज ढलने के बाद हवा शीतल हो गई। गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिली।

हवा के साथ बदला पारा
मंगलवार को दिन में हवा अपनी दिशा लगातार बदलती रही। सुबह के समय दक्षिणी हवा चली। दोपहर में पश्चिमी हवा चली। इससे पारा छलांग लगाकर 40.6 डिग्री पर पहुंच गया। मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा रहा। मंगलवार को रेकॉर्ड अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री इस सीजन में अब तक सर्वाधिक है। सुबह के समय आद्र्रता 35 प्रतिशत और शाम को 29 प्रतिशत थीं।

दो द्रोणिका ने बदला मौसम
मौसम विज्ञान केन्द्र में वैज्ञानिक सहायक देवेन्द्र कुमार तिवारी के अनुसार मंगलवार को 5-6 किलोमीटर प्रतिघंटा की औसत गति से हवा चली। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दोपहर बाद मौसम में परिवर्तन आया। उत्तर प्रदेश से झारखंड होते हुए उड़ीसा और मध्य महाराष्ट्र से दक्षिणी मध्यप्रदेश के ऊपर से गुजर रही दो अलग-अलग द्रोणिका के कारण बादलों का मूवमेंट बढ़ा है। इसके असर से बुधवार को सम्भाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ वर्षा या बौछार पडऩे की सम्भावना है। शहर में मौसम शुष्क बने रहने की सम्भावना है।