28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानलेवा है इन सिटी बसों का सफर, पहलें जरा हो जाएं सावधान

शहर में चल रही मेट्रो बसों के हाल बेहाल

less than 1 minute read
Google source verification
lockdown 21 March 2021: Metro bus, auto will run for only students

lockdown 21 March 2021: Metro bus, auto will run for only students

जबलपुर, यदि आप बसों का सफर करते हैं, तो जरा सावधान हो जाएं क्योंकि यहां की सड़कों पर जो सिटी बसें दौड़ रहीं हैं, वे जानलेवा साबित हो सकती हैं क्योंकि शहर में दौडऩे वाली कई मेट्रो बसें बदहाल हो गई हैं। किसी का कांच नहीं है, तो किसी की चेचिस जर्जर हो गई है। इसके बावजूद इन बसों को दौड़ाया जा रहा है। जबकि, कई अच्छी बसें ट्रांसपोर्टरों ने डिपो में खड़ी कर रखी हैं। ट्रांसपोर्टर्स की मनमानी के चलते कई बसें डिपो से बाहर नहीं आ पा रही हैं। यही कारण है कि यात्रियों को खटारा मेट्रो बसों में सफर करने मजबूर होना पड़ रहा है।

News Facts

ट्रांसपोर्ट-कुल बसें-चलने वाली बसें- डिपो में खड़ी बसें
नर्मदा ट्रांसपोर्ट- 39- 27- 10
सदगुरु ट्रांसपोर्ट- 49-30-19
जय हनुमान ट्रांसपोर्ट- 07- 07-00
शहर में प्रमुख रूट- 15
--------
बसों के प्रमुख रूट
- रांझी से मालगोदाम
- रांझी से करमेता
- मालगोदाम से पनागर
- रांझी से मेडिकल
- तीन पत्ती से ग्वारीघाट
- तीन पत्ती से भेड़ाघाट
- तीन पत्ती से आइएसबीटी
अधिकतर हो गई खटारा
शहर में के विभिन्न रूटों पर चलने वाली अधिकतर मेट्रो बसे खटारा हो चुकी हैं। कई तो एेसी बसें हैं, जिनकी सीटें हिलचती हैं, तो कई के कांच के पास लगे पाइप टूट गए हैं। एेसे में हादसों का भी खतरा बना रहता है। इतना ही नहीं मेट्रो बस चालक कहीं भी बसों को रोक देते हैं।
ऑटो में जाने को मजबूर
वहीं दूसरी ओर मेट्रो बसें खचाखच भरी होने के कारण यात्री ऑटो में यात्रा करने मजबूर हो रहे हैं। इसके लिए जहां उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है, वहीं आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ता है।
वर्जन
बस ऑपरेटर्स को समय समय पर निर्देश दिए जाते हैं। फिर से सभी को बसों को फिट कराने के निर्देश दिए जाएंगें। जिससे यात्रियों को असुविधा न हो।
सचिन विश्वकर्मा, सीइओ, जेसीटीएसएल