
Rani Durgavati university
जबलपुर. रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में रिजल्ट तैयार करने से लेकर छात्रो के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को डिजिलाईज्ड किया जाएगा। परीक्षा और छात्रों के हितों से जुड़़े ऐसे कार्यों को इससे जोड़ा जाएगा ताकि समय के साथ-साथ दूर दराज से आने वाले छात्रों को भी आसानी हो। रादुविवि में शक्रवार को आयोजित हुई कार्यपरिषद की बैठक में डिजीटिलाईजेशन को अनुमति प्रदान कर दी गई है। कार्यपरिषद ने कहा कि डिजीटिलाईजेशन प्रक्रिया होनी चाहिए ताकि छात्रों और विवि को भी इसका फायदा मिले। लेकिन इसमें इसमें सभी बातों को ध्यान में रखकर पारदर्शी तरीके से प्रक्रिया को अपनाया जाए।
सुरक्षा व्यस्था का उठा मामला
विश्वविद्यालय में कार्यपरिषद की बैठक कुलपति प्रोफेसर कपिलदेव मिश्र की उपिस्थति में आयोजित की गई। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था का भी मामला कार्यपरिषद में उठा। विवि में लगातार हो रही मारपीट की घटनाओं और अधिकारियों के साथ होते दुर्व्यवहार की बात उठाई गई। विश्वविदयालय प्रशासन ने कहा कि सुरक्षा के लिए स्थायी तौर पर एजेंसी तय कर जिम्मेदारी दी जाएगी इस पार काम किया जा रहा है। इस पर कार्यपरिषद ने भी अपनी सहमति दी। सफाई व्यवस्था को लेकर भी बात उठी। विवि एवं छात्रावासों में सफाई कार्य आउटसोर्स पर करने की सहमति दी है। कॉलेजों के कोड 28 के तहत नियुक्ति प्रक्रिया को हरी झंडी दी गई।
कर्मचारियों को वापस लाया जाए
ईसी बैठक में इसबात को लेकर सदस्यों ने नाराजगी जताई कि मेडिकल प्रकरण में कुछ कर्मचारी, अधिकारी निलंबत चल रहे हैं। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें 75 फीसदी पेंशन मिल रही हैं लेकिन ये कहां काम कर रहे हैं इसका पता नहीं है। ऐसे कर्मचारियों को बुलाकर इनसे काम लिया जाए। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशों के तहत प्रक्रिया कराने की बात कही। ईसी बैठक में कुलपति प्रोफेसर कपिलदेव मिश्र, कुलसचिव डॉ.दीपेश मिश्रा, कार्य परिषद सदस्य डॉ.राकेश बाजपेयी, डॉ.पीके खरे, पंकज तेकाम, डॉ.विवेक मिश्रा, रोहित कौशल, सीमा पटेल, डॉ.नमिता सरकार आदि उपिस्थत रहे।
Published on:
21 Jul 2023 11:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
