31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करोड़ों के कारोबार से धनवान हुआ यहां का बाजार

जबलपुर में सराफा में बिखरी चमक, घर पहुंचे फ्रिज, टीवी और वाशिंग मशीन    

2 min read
Google source verification
करोड़ों के कारोबार से धनवान हुआ यहां का बाजार

jabalpur-market

जबलपुर। पुष्य नक्षत्र के शुभ मुहूर्त पर जबलपुर का बाजार गुलजार हो उठा। प्रमुख कारोबारों में 60 से 80 फीसदी की उछाल रही। धनतेरस से पहले की खरीदी से कारोबारी भी उत्साहित थे। सभी व्यापारिक क्षेत्रों में दोपहर से रात तक ग्राहकों की चहल-पहल थी। सराफा बाजार व दूसरी जगह ज्वेलर्स की दुकानों पर गहने खरीदने वालों की भीड़ लगी रही। इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, ऑटोमोबाइल और कपड़ा बाजार भी खूब चला। फर्नीचर की बिक्री भी आम दिनों की अपेक्षा ज्यादा हुई। धनतेरस से पहले खरीदी का महत्वपूर्ण मुहूर्त पुष्य नक्षत्र होता है। कार्तिक माह में पडऩे वाले पुष्य नक्षत्र पर कोई भी चीज खरीदना फलदायी माना जाता है। इसलिए ज्यादातर लोग छोटी से बड़ी वस्तुएं खरीदते हैं। बड़ा फुहारा, अंधेरदेव, सुपर मार्केट, गंजीपुरा, कोतवाली, सराफा के अलावा गोरखपुर, सदर, रांझी, गढ़ा, विजय नगर, नौदराब्रिज, सिविक सेंटर, करमचंद चौक, घमापुर जैसे व्यापारिक क्षेत्रों में कारोबार आम दिनों की अपेक्षा अधिक रहा। रविवार को भी मुहूर्त रहेगा, ऐसे में दूसरे दिन भी बाजार में उठाव की सम्भावना है।

इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम में टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन के अलावा गीजर, पोर्टेबल आटा चक्की, होम एप्लाइंसेज की प्रमुख चीजों की खूब बिक्री हुई। इसी प्रकार कई ग्राहक ऐसे थे, जिन्होंने धनतेरस के लिए पसंद की चीजों की बुकिंग कर दी। मोबाइल हैंडसेट, लैपटॉप, होम थियेटर जैसी चीजें भी ग्राहकों ने खरीदीं। सोना और चांदी के आभूषणों की खरीदी शुभ मुहूर्त पर खूब हुई। सराफा और शहर व ग्रामीण क्षेत्रों की ज्वेलरी की दुकानों में खरीदारों का तांता लगा रहा। सराफा बाजार में तो दोपहर से शाम तक कई बार जाम की स्थिति बनी। लोगों ने झुमकी, पायल, कंगन, अंगूठी, पेंडल जैसे सोना और चांदी के आभूषणों को खरीदा।
कपड़ों में त्योहारी शॉपिंग
कपड़ा बाजार भी खूब चला। साड़ी, बच्चों के कपड़े, पेंट, शर्ट, कुर्ता पैजामा आदि की खूब बिक्री हुई। ब्रांडेड से लेकर गैर ब्रॉन्डेड कपड़ों की दुकानों में सबसे ज्यादा भीड़ रही। दीपावली नजदीक है, इसलिए लोगों ने अभी से इन्हें खरीद लिया। ठंड की दस्तक के कारण ऊलन कपड़ों की बिक्री भी तेज हो गई है। रियल इस्टेट कारोबार के लिए पुष्य नक्षत्र का मुहूर्त बेहतर साबित हुआ। बड़ी संख्या में तैयार मकानों की बिक्री हुई। कारोबार सामान्य दिनों से 30 से 40 फीसदी अधिक रहा। सुबह से शाम तक ग्राहक अलग-अलग साइट पर पहुंचे। तैयार मकान देखे। कई लोगों ने इन्हें खरीदा तो कुछ ने गृह प्रवेश किया। इसी प्रकार प्लॉट की खरीदी भी हुई। फर्नीचर मार्केट में भी अच्छा उछाल देखा गया। शहर और आसपास के फर्नीचर माल एवं दुकानों में अलग-अलग प्रकार के उत्पादों की बिक्री हुई। लग्जरी सोफा, पलंग, डाइनिंग टेबल, स्टडी टेबल, कम्प्यूटर टेबल आदि की मांग खूब रही। अलमारी, फाइबर की कुर्सियों की मांग थी।

अनुमानित कारोबार करोड़ में
व्यवसाय- कारोबार
रियल इस्टेट 30-35
सराफा 6-7
इलेक्ट्रॉनिक्स 4-5
फर्नीचर 2-3
ऑटोमोबाइल 3-4
कपड़ा 4-5

Story Loader