
जबलपुर। विजय नगर कचनार सिटी में घर के सामने स्कूटी से बेटी को लेकर पहुंची वृद्धा के गले पर झपट्टा मारकर बाइक सवार दो लुटेरे डेढ़ तोले का चेन छीन ले गए। वारदात बुधवार शाम सात बजे की है, लेकिन पीडि़ता ने गुरुवार सुबह 11 बजे थाने पहुंच कर लूट की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस के अनुसार मिश्री जैन (60) ने शिकायत दर्ज कराई कि वह बेटी के साथ स्कूटी से शिव मंदिर दर्शन कर दीनदयाल चौक हुए शाम सात बजे घर पहुंची। उसने गेट खोला। बेटी गाड़ी अंदर ले जाकर खड़ी की। वह गेट बंद करने लगी, तभी एक बाइक से 20-22 वर्ष के दो युवक आए। बाइक के पीछे बैठे युवक आया और दीपक नाम लेकर पूछने लगा। उसने नो कहकर जैसे ही मुड़ी। उक्त युवक ने झपट्टा मारकर उसके गले से डेढ़ तोला का चेन खींच लिया और बाइक सवार साथी के साथ फरार हो गया। रात में दहशत की वजह से वह शिकायत करने नहीं पहुंची।
Published on:
02 Oct 2020 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
