23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड में छाए एमपी के ये सिंगर

मध्यप्रदेश के युवा सिंगर मायानगरी में बिखेर रहे हैं अपनी आवाज का जादू

2 min read
Google source verification

image

Ajay Khare

Sep 05, 2016

the singer of mp top in bollywood, kishor kumar, m

anil shrivastava

जबलपुर। मेरी आवाज ही पहचान है गर याद रहे...। सुरों और साज की दुनिया में मध्यप्रदेश के युवा गायक अपनी आवाज का जादू बिखेर रहे हैं। ये युवा गायक इस समय बॉलीवुड में छाए हुए हैं। एमपी में पैदा हुए, यहीं पढ़े, बड़े हुए और फिर यहीं की मिट्टी से मिले सुरों ने उन्हें साज-आवाज की दुनिया का सितारा बना दिया। हम आपको मिला रहे हैं ऐसे ही युवा गायकों से जिनकी आवाज में अपने मध्यप्रदेश की खनक है। मध्यप्रदेश की शान बन कर उभरे ये गायक हैं अनिल बाजपेयी, अनिल श्रीवास्तव और अलका निगम।


रफी की आवाज का क्लोन
मध्यप्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले अनिल बाजपेयी मखमली आवाज के धनी मोहम्मद रफी की आवाज में गाते हैं। रफी की डुप्लीकेट आवाज और उनकी गायकी से प्रभावित होकर कभी किसी ने उन्हें रफी की आवाज का क्लोन कहा था। अनिल यदि पर्दे के पीछे हों तो हर कोई उनकी गायकी सुन कर यही कहेगा कि मोहम्मद रफी के गानों की रिकार्डिंग सुन रहे हैं। रफी के गीत गाकर शोहरत की बुलंदी पर पहुंचे अनिल बाजपेयी ने गायन के क्षेत्र में जहां ग्वालियर का नाम रोशन किया है वहीं देश- विदेश में अपने एमपी की साख बढ़ाई है।

the singer of mp top in bollywood


ये हैं किशोर का अवतार
मध्यप्रदेश के गुना जिला के रहने वाले अनिल श्रीवास्तव बॉलीवुड में आवाज की दुनिया के जादूगर के रूप में उभरे हैं।उनके प्रशंसक उन्हें किशोर का अवतार मानते हैं। अपनी गायकी में यूडलिंग सहित कई तरह के अभिनव प्रयोग करने वाले हरफनमौला सिंगर, एक्टर किशोर कुमार की आवाज में गाने वाले अनिल श्रीवास्तव सबसे पहले तब लाइम लाइट में आए थे जब वे एक चैनल द्वारा आयोजित के फॉर किशोर प्रतियोगिता के चैंपियन बने। इस अवसर पर एक प्रख्यात संगीतकार ने उन्हें छोटा किशोर की उपाधि दी थी। कला के क्षेत्र में उनके योगदान को ध्यान में रखते हुए उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर हाल ही में भारत गौरव रत्न से नवाजा गया था। अनिल श्रीवास्तव कुछ समय पूर्व पत्रिका द्वारा आयोजित यादें कार्यक्रम में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं।

लता की आवाज में गाती हैं अलका निगम
मध्यप्रदेश की रीवा जिला की निवासी अलका निगम ने भी गायन के क्षेत्र में अपना खास स्थान बनाया है। लता और आशा के अलावा कई अन्य गायिकाओं की आवाज में गाने वाली अलका निगम मध्यप्रदेश के साज आवाज की दुनिया की नई सितारा हैं।

the singer of mp top in bollywood

ग्वालियर में निखरी नितिन मुकेश की गायकी
दर्द भरे नग्मों की आवाज बने गायक मुकेश के बेटे नितिन मुकेश भी प्रसिद्ध गायक हैं। उन्हें गायकी विरासत में मिली पर उनकी गायकी निखरी ग्वालियर में। उन्होंने ग्वालियर के प्रतिष्ठित सिंधिया स्कूल में रहकर अपनी शिक्षा पूरी की।

वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

ये भी पढ़ें

image