29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रंगमंच: रानी दुर्गावती की वीरगाथा देख गूंजे जय हिन्द के नारे

रंगमंच पर जीवंत हुआ रानी दुर्गावती का शौर्य, नाट्य महोत्सव का आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification

image

neeraj mishra

Aug 31, 2016

Theatre, Queen Durgavati, Veeragatha

Theatre, Queen Durgavati, Veeragatha

जबलपुर। वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान की गवाह संस्कारधानी है। यहां चप्पे-चप्पे पर दुगार्वती की गौरवगाथा के किस्से सुनने को मिलते हैं। रानी दुर्गावती की इसी गौरव गाथा को मंच पर कलाकारों ने साकार कर दिखाया। कलाकारों की बेहतरीन अदाकारी ने दुर्गावती के इतिहास को जीवंत कर दिया। 24 जून: अब भी यहां मौजूद है वह नाला, जहां 'दुर्गावती' ने खुद को घोंपी थी कटार

गौरव गाथा का किया बखान
मानस भवन में महापौर नाट्य महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार को दुर्गा नाटक का मंचन किया गया। विवेचना रंगमंडल संस्था के तत्वावधान में आयोजित नाटक में लेखन पं गोविंद प्रसाद तिवारी का था। नाट्य निर्देशन वरिष्ठ रंगकर्मी अरुण पाण्डेय का रहा। नाटक के माध्यम से कलाकारों ने वीरांगना की गौरव गाथा का बखान किया।

Queen Durgavati

मौसा जी जै हिन्द का मंचन
इसमें मुख्य रूप से लोक कथाओं, लोक गीतों और लोक शिल्पों का उपयोग सराहनीय रहा, जो गोंडवाना की कलाओं को परिभाषित कर रहा था। नाटक में बारहा समाधि स्थल का भी विस्तृत दृश्य दिखाया। इस तरह सदियों पूर्व के इतिहास को कलाकारों के जरिए मंचित होता देख दर्शकों ने खूब सराहना की। नाट्य महोत्सव में बुधवार को विवेचना थिएटर ग्रुप द्वारा 'मौसा जी जै हिन्द का मंचन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader