21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिद्धघाट आश्रम सहित तीन सूने घरों के ताले टूटे

शहर में चोरों ने आश्रम सहित तीन सूने घरों को निशाना बनाया। एक घटना गोरखपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुप्तेश्वर, दूसरी ग्वारीघाट थाना क्षेत्र में हुई

2 min read
Google source verification
unique robbery

Theft in the house


जबलपुर । शहर में चोरों ने आश्रम सहित तीन सूने घरों को निशाना बनाया। एक घटना गोरखपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुप्तेश्वर, दूसरी ग्वारीघाट थाना क्षेत्र में हुई। चोरी की तीसरी वारदात बरगी थाना क्षेत्र में हुई। तीनों मामलों में पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

20 हजार रुपए और जेवर गायब थे
गोरखपुर पुलिस ने बताया, थाना क्षेत्र निवासी रवींद्र राजौरिया का पैतृक मकान ग्वालियर स्थित एक गांव में है। वे पत्नी व घर के अन्य सदस्यों के साथ 17 अप्रैल को ग्वालियर गए हुए हैं। घर में ताला लगा था। उनके पड़ोस में रहने वाली दिशा जैन के घर की लाइट शुक्रवार को खराब हो गई। रवींद्र राजौरिया के घर का दरवाजा खुला देख वे उनके घर पहुंचीं, वहां किसी को न देख फोन पर रवींद्र राजौरिया को घटना की जानकारी दी। रवींद्र राजौरिया की बेटी व दामाद अजय राजौरिया शास्त्री नगर में रहते हैं। रवींद्र की सूचना पर अजय घर पहुंचे तो कमरों में सामान बिखरा था। अलमारी का ताला टूटा था। उसमें रखे 20 हजार रुपए और जेवर गायब थे।


कालीपुर आश्रम में चोरी
ग्वारीघाट थाने में सिद्धघाट स्थित कालीपुत्र आश्रम में सेवकदार राजेश गिरि गोस्वामी ने भी चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि राजेश शुक्रवार रात 11 बजे आश्रम का पट बंद कर सोने चला गया।
आश्रम के संचालक कालीपुत्र भी अपने कमरे में सो रहे थे। शनिवार सुबह पांच बजे उसकी नींद खुली तो आश्रम का पट खोलकर अंदर गया। आश्रम के पीछे की ओर लगा शीशे का दरवाजा टूटा था। वहां रखी टाइल्स काटने की मशीन, एक एम्प्लीफायर और पूजा स्थल से पांच हजार रुपए गायब थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


शादी समारोह से लौटे तो घर मिला साफ
बरगी पुलिस के अनुसार संगम कॉलोनी निवासी मुकेश विश्वकर्मा शुक्रवार शाम सात बजे घर में ताला लगाकर शादी समारेाह में बरगी नगर गया था। वह शनिवार सुबह घर लौटा तो दरवाजे का ताला टूटा था। अलमारी खुली थी। अलमारी से सोने की एक जोड़ी झुमकी, एक जोड़ी कंगन, चांदी की दो करधन, एक जोड़ी पायल, नकदी और बैग से सोसायटी का

लैपटॉप, गेहूं खरीदी के दस्तावेज गायब थे
गढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत नब्बे क्वार्टर बदनपुर में चोरों ने सूने घर को खंगाल डाला। पुलिस के अनुसार विष्णु किशन माहुलिकर परिवार सहित पूना में रहते हैं। घर की देखभाल की जिम्मेदारी मदन महल गुरुद्वारे के सामने रहने वाले दोस्त चिंकू गाडा को सौंप रखा है। चिंकू के मुताबिक वह समय-समय पर घर की देखभाल करने जाता है। एक मई को गया था, तो घर का ताला बंद था और अंदर सामान सुरक्षित था। शनिवार शाम पांच बजे पहुंचा, तो ताला टूटा था। अंदर अलमारी का लॉकर टूटा था। उसमें रखे चार हजार रुपए गायब थे।