
जबलपुर, कार से चार चोर गोराबाजार के कजरवारा पहुंचे। वहां एक सूने घर का ताला तोड़ा और जेवरात व नकदी उड़ा ली। चारों ने जेवरात व नकदी आपस में बांट ली थी। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं एक अन्य की तलाश की जा रही है। आरोपियों से चोरी किए गए 165 ग्राम सोने के 877 ग्राम चांदी के जेवरात व वारदात में प्रयुक्त कार जब्त कर ली गई है।
दो फरवरी को वारदात
यह जानकारी देते हुए गुरुवार को केंट सीएसपी शशांक ने बताया कि कजरवारा मौर्य फार्म निवासी जिनी मौर्य 31 जनवरी को घर में ताला लगाकर इंदौर निवासी मां के घर चली गई थी। तीन फरवरी की सुबह वे लौटी, तो घर का ताला टूटा था। अंदर रखी पेटी से सोने और चांदी के जेवरात समेत एक लाख रुपए व सीसीटीवी और उसका डीवीआर गायब था। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज किया।
पकड़े, तो कबूला
जांच शुरू की गई, तो पता चला कि दो फरवरी की रात वहां कार एमपी 20 सीई 6997 देखी गई है। पुलिस ने कार की रूट मैपिंग की, तो पता चला कि कार बाबा टोला की ओर गई है। जांच और फुटेज के आधार पर पुलिस टीम ने बाबा टोला निवासी सुरेश चौधरी, फकीरचंद अखाड़ा के पास रहने वाले प्रदीप कोरी और कोरी मोहल्ला निवासी करण अहिरवार उर्फ कौशल को पकड़ा, तो तीनों ने साथी हीरालाल चौधरी के साथ वारदात को अंजाम देने की बात कबूली। सुरेश के खिलाफ हनुमानताल में 13 अपरा धिक प्रकरण दर्ज है। इनमें तीन नकबजनी एवं 10 अपराध मारपीट, जुआ, एवं आर्म्स एक्ट के है।
ऐसे की वारदात
सुरेश ने पूछताछ में बताया कि वह प्रदीप, करण और हीरलाला के साथ दो फरवरी की रात कार से मौर्य फार्म पहुंचा। जहां सुरेश और हीरालाल कार से उतरे। प्रदीप और करण कार लेकर चले गए। इस दौरान हीरालाल और सुरेश ने जिनी के घर चोरी की। वहां से निकलने के बाद सुरेश ने प्रदीप को फोन लगाया। वह कार लेकर पहुंचा, जहां से चारों लौटकर बाबा टोला आ गए। जहां जेवराताें का बंटवारा किया।
यह माल किया गया जब्त
आरोपियों की निशादेही पर सोने का एक हार, पांच लेडीज अंगूठी, एक पांचाली हार, दो बाजूबंद, मंगल सूत्र, तीन पेंडल, एक बड़ा मंगल सूत्र पेंडल वाला, चैन लगा मंगल सूत्र, तीन जोड़ी कंगन, एक जोड़ी हाथी कंगन, एक जोड़ी बाली, एक नथ, दो चैन, चार 4 लौग और एक रानी हार समेत नौ लाख 28 हजार रुपए कीमत के 165 ग्राम 200 मिलीग्राम जेवरात बरामद किए गए।
Published on:
23 Feb 2023 06:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
