5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंक में लगाई सेंध, जानिए चोरों के हाथ क्या लगा

आधारताल के सुहागी की बैंक आफ इंडिया की दीवार तोड़ी, बैंक के लाकर्स और स्ट्रांग रूम सुरक्षित

2 min read
Google source verification

image

Ajay Khare

Dec 27, 2016

bank manager suspended for depositing old notes

bank manager suspended for depositing old notes

जबलपुर। शहर के बीचोंबीच एक बैंक में चोरों ने सेंध लगा दी। आधारताल थाना क्षेत्र के सुहागी स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में रविवार रात चोरों ने सेंध लगा कर चोरी का प्रयास किया। हालांकि चोरों के मंसूबे पूरे नहीं हो सके।

तोड़ दी थी दीवार

बैंक प्रबंधक ने पुलिस को बताया कि बैंक शनिवार और रविवार दो दिन बंद था। सोमवार को सुबह बैंक खुलने पर दीवार टूटी देखकर उनके होश उड़ गए। अंदर जाकर देखने पर पता चला कि पीछे की दीवार में खिड़की के पास एक फीट हिस्से की ईंट निकली है। वैसे सेंधमारी की चोरों की यह बड़ी कोशिश भी कामयाब नहीं हो सकी। बैंक के लॉकर्स और स्ट्रांग रूम सुरक्षित हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

एक माह में दूसरी घटना

महीने भर के अंदर इस थाना क्षेत्र में ये बैंक में सेंधमारी की कोशिश की यह दूसरी घटना है। इससे पहले चोरों ने एसबीआई में सुरंग बनाकर चोरी का असफल प्रयास किया था।
सोते रहे परिजन, सत्तर हजार के जेवर हो गए चोरी

कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दीक्षितपुरा निवासी रमाशंकर गौतम का घर चोरों ने रविवार रात खंगाल लिया। रमाशंकर और उनके भाई नीचे के कमरों में ताला लगाकर प्रथम तल पर सोने चले गए थे। चोर अलमारी का ताला तोड़कर छह हजार नकद सहित सोने की चेन, सिक्का व नमोकार यंत्र सहित 70 हजार के जेवर समेट ले गए।

हजारों रुपए समेट लिए, छोड़ गया खाली दानपेटी

रांझी थाना अंतर्गत जीसीएफ स्थित राममंदिर की दानपेटियों से रविवार रात हजारों रुपए चोरी हो गए। मंदिर की देख-रेख करने वाली प्रेम प्रचारिणी सभा के सचिव विनोद तिवारी ने शिकायत दर्ज कराई कि रविवार देर रात ढाई बजे माली लखनलाल सैनी की नींद खटपट की आवाज सुनकर टूटी, तो देखा कि एक व्यक्ति दानपेटी लेकर भाग रहा था। उसने शोर मचाया, तो चोर दानपेटी छोड़कर भाग निकला। शोर सुनकर पुजारी अशोक दुबे सहित अन्य लोग पहुंचे। पता चला कि चोर ने हनुमानजी की मूर्ति के पास रखी दानपेटी साफ कर ली थी। जबकि, रामदरबार के सामने रखी दानपेटी से भी कई हजार रुपए समेट ले गया। दोनों दानपेटियां जन्माष्टमी के बाद से नहीं खोली गई थीं।

ये भी पढ़ें

image