26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

hindi diwas par lekh in hindi- एमपी के इस शहर ने हिन्दी को दिलाई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान

जबलपुर में खड़ी हिन्दी में काव्य की नई धारा का विकास, भारतीय ज्ञानपीठ के नवलेखन पुरस्कार से सम्मानित हुई युवा कवियित्री

3 min read
Google source verification
hindi diwas par lekh in hindi- this city of MP administered Hindi to international recognition, Hindi Diwas,hindi diwas in jabalpur,Hindi Diwas Celebration,Hindi Diwas Speech,About Hindi Diwas In Hindi,hindi diwas history in hindi language,hindi diwas in india,

hindi diwas par lekh in hindi- this city of MP administered Hindi to international recognition

जबलपुर। शहर और हिन्दी का नाता पुराना है। मान्यताओं के अनुसार जबलपुर में साहित्यिक परम्पराओं की शुरुआत कलचुरि काल से हुई है। इस शहर से जुड़े कवियों और लेखकों ने कई कालजयी रचनाएं दी। हिन्दी की कई पत्र-पत्रिकाओं का प्रकाशन की 'पहलÓ जबलपुर से हुई। इनमें से कुछ पत्र-पत्रिकाएं सृजन के उस श्खिर तक पहुंची जहां हिन्दी के साथ ही शहर को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिली। ये शहर के कवियों, लेखकों और साहित्यक संगठनों का ही प्रयास है कि आज जबलपुर हिन्दी सृजन, विचार और संगठन की त्रिवेणी है।
सन् 1900 से गोष्ठियों की शुरुआत
भारतेंदु युग के ठाकुर जगमोहन सिंह शृंगार रस के कवि और गद्य लेखक के रूप में प्रसिद्ध रहे हैं। उनका जिक्र रामचंद्र शुक्ल ने भी किया है। सन् 1900 के बाद जबलपुर में कई साहित्यिक संगठन बने और कवि गोष्ठियों की शुरुआत हुई, जो आज भी जारी है। उस समय के कवियों में लक्ष्मी प्रसाद पाठक, विनायक राव, जगन्नाथ प्रसाद मिश्र, बाबूलाल शुक्ल, सुखराम चौबे, छन्नूलाल वाजपेयी का नाम उल्लेखनीय है। जबलपुर साहित्यिक पत्रिकाओं के प्रकाशन में भी अग्रणी रहा है। काव्य सुधा निधि के संपादक रघुवर प्रसाद द्विवेदी ने छंद काव्य को व्यवस्थित रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सन् 1917 में हिन्दी सम्मेलन
कामता प्रसाद गुरु और गंगा प्रसाद अग्निहोत्री जबलपुर में खड़ी हिंदी में काव्य की नई धारा को विकसित करने में सफल रहे। 1917 में जबलपुर में हिन्दी साहित्य सम्मेलन के आयोजन से हिंदी को मातृभाषा के रूप में स्थापित करने में बड़ी सहायता मिली। इसके बाद जबलपुर के साहित्यकारों ने राष्ट्रप्रेम, प्रकृति
और छायावाद के विविध आयामों के साथ रचनाकर्म किया। चौथे व पांचवें दशक में सुभद्रा कुमारी चौहान, रामानुजलाल श्रीवास्तव, केशव प्रसाद पाठक, नर्मदा प्रसाद खरे और भवानी प्रसाद तिवारी ने कविता लेखन से अपनी विशिष्ट पहचान बनाई।
अनुवाद कर प्रसिद्ध हुए
सुभद्रा कुमारी चौहान की वीर रस की 'झांसी की रानीÓ को आज भी बड़े चाव से सुना जाता है। केशव प्रसाद पाठक उमर खय्याम की 'रूबाइतÓ का अनुवाद कर प्रसिद्ध हो गए।
भवानी प्रसाद तिवारी साहित्कार होने के साथ-साथ राजनैतिक कार्यकर्ता भी थे। स्वतंत्रता आंदोलन में जेल यात्रा में उन्होंने गीतांजलि का अनुवाद किया। पत्र-पत्रिकाओं के प्रकाशन व विकास के साथ जबलपुर में उषा देवी मित्रा, देवीदयाल चतुर्वेदी 'मस्तÓ, इंद्र बहादुर खर, रामेश्वर शुक्ल अंचल जैसे साहित्यकार भी उभरे।
गद्य व व्यंग्य लेखन का नया आयाम
रामेश्वर प्रसाद गुरु और भवानी प्रसाद तिवारी के संपादन में प्रकाशित 'प्रहरीÓ व 'सुधाÓ से गद्य व व्यंग्य लेखन को नया आयाम मिला। प्रसिद्ध व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई ने उपर्युक्त पत्रिकाओं से शुरुआत कर शिखर पर पहुंचे। सातवें दशक में ज्ञानरंजन ने 'पहलÓ का प्रकाशन शुरू किया। 'पहलÓ से जबलपुर को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिली। 'पहलÓ ने कालांतर में देश और भूमंडल को छुआ। ज्ञानरंजन आधुनिक हिंदी कहानी के प्रमुख कथाकार के रूप में प्रसिद्ध हुए। कहानीकार के रूप में ज्ञानरंजन की दृष्टि सर्वाधिक संतुलित, गैर रोमानी और नए उन्मेषों पकड़ पाने में समर्थ रही है।
हिंदी नाटकों की महत्वपूर्ण भूमिका
वर्तमान में मलय की गिनती समकालीन श्रेष्ठ कवियों में होती है। बाबुषा कोहली समकालीन हिन्दी कविता में स्थापित नाम बन चुकी हैं। उन्हें भारतीय ज्ञानपीठ का नवलेखन पुरस्कार भी मिल चुका है। विजय चौहान, ओंकार ठाकुर, इन्द्रमणि उपाध्याय, विजय वर्मा, राजेन्द्र दानी, अशोक शुक्ल जैसे रचनाकार छठे-सातवें दशक व समकालीन कहानी में महत्वपूर्ण स्तम्भ हैं। अमृतलाल वेगड़ ने चित्रकला के साथ नर्मदा के सौंदर्य को लेखन के माध्यम से प्रतिष्ठित कर स्वयं भी प्रतिष्ठा अर्जित की है। इस कार्य के लिए साहित्य अकादमी ने भी उन्हें सम्मानित किया है। डॉ. त्रिलोचन पाण्डेय और डॉ. सुरेश वर्मा ने हिंदी भाषा विज्ञान में उल्लेखनीय कार्य किया है। जबलपुर में हिन्दी चेतना को प्रवाहमय बनाने में यहां मंचित होने वाले हिंदी नाटकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
जबलपुर में हिन्दी साहित्य आंदोलन समय के साथ कभी तेजी से तो कभी विलंबित गति से चलता रहा है, लेकिन ठहराव नहीं आया। विभिन्न संस्थाओं ने समय-समय पर छोटे-बड़े आयोजनों के माध्यम से जबलपुर की सांस्कृतिक चेतना को जाग्रत बना रखा है।
आलेख- पंकज स्वामी

ये भी पढ़ें

image