
hoshangabad, itarsi, railway station, nagpur outer, train stop, danger point
बोर्ड को भेजा प्रस्ताव
जबलपुर. शहर को सीधे इंदौर से जोडऩे वाली जबलपुर-इंदौर ओवर नाइट एक्सप्रेस को रतलाम तक बढ़ाए जाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रेलवे ने प्रस्ताव बनाकर रेलवे बोर्ड को भेज दिया है। यदि बोर्ड से हरी झंडी मिलती है, तो यह ट्रेन इंदौर की बजाय रतलाम तक आएगी जाएगी। इस ट्रेन के रतलाम से जुडऩे पर वहां से आने-जाने वाले यात्रियों को भी फायदा होगा।
जानकारों की मानें, तो जबलपुर से जाने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस सुबह 10 बजे इंदौर पहुंच जाती है। इसके बाद यह ट्रेन शाम छह बजे तक खड़ी रहती थी। ट्रेन को खड़े रहने से बचाया जा सके और उसे यात्रियों की सुविधा के अनुरूप ढालने के लिए इस ट्रेन को रतलाम तक बढ़ाने का प्रस्ताव बनाया गया है।
इंदौर से रतलाम के बीच की समय सारणी
प्रस्तावित समय के अनुसार गाड़ी संख्या 22192 ओवरनाइट एक्सप्रेस जबलपुर से निर्धारित समय रात 11.50 बजे रवाना होगी। ट्रेन निर्धारित समय दूसरे दिन सुबह दस बजे इंदौर पहुंचेगी। यहां से 10.20 बजे रवाना होकर ट्रेन सुबह 11.15 बजे फतेहाबाद पहुंचेगी। यहां दो मिनिट रुकने के बाद ट्रेन दोपहर 12.02 बजे वारंगर और दोपहर 12.40 बजे रतलाम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
इसी तरह प्रस्तावित समय के अनुसार गाड़ी संख्या 22192 जबलपुर ओवनाइट एक्सप्रेस शाम 4.20 बजे रतलाम से रवाना होगी। जो शाम 5.10 बजे वारंगर पहुंचेगी। यहां दो मिनट रुकने के बाद 5.45 बजे फतेहाबाद पहुंचेगी। यहां भी ट्रेन दो मिनट रुकेगी। इसके बाद ट्रेन शाम 6.20 बजे इंदौर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यहां से ट्रेन अपने पूर्व निर्धारित समय शाम 6.40 बजे जबलपुर के लिए रवाना होगी।
Published on:
22 Feb 2020 08:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
